MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जबलपुर में कहा कि कांग्रेस पार्टी सीर्फ टीवी और ट्विटर पर जिंदा है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन पर आंदोलन करते हुए नहीं दिखती है.कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम की रामकथा के आयोजन पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेसियों को केवल चुनाव के समय ही राम कथा और मंदिर जाने की याद आती है.


नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस पर लगाए क्या आरोप 


नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ समाज को जातियों में बांटने तक सीमित रह गई है. मध्य प्रदेश में अनुसूचित जातियों पर अत्याचारों की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से बनाई गई पांच सदस्सीय कमेटी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कमेटी इसलिए बनाई गई है ताकि कांग्रेस समाज को तोड़ने के मुद्दों को ढूंढ सके.






बीजेपी की इस वरिष्ठ नेता ने सवाल किया कि कांग्रेस 15 माह की कमलनाथ सरकार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए किया गया कोई एक फैसला बता दे.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में अनुसूचित जाति पर अत्याचार की दर्दनाक घटनाएं हुई थीं.


कांग्रेस को बताया इच्छाधारी हिंदू


वहीं जब उनसे कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में पांच से सात अगस्त के बीच होने वाले बागेश्वर धाम की रामकथा के आयोजन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग हैं इच्छाधारी हिन्दू हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को कथा करवाने और मन्दिर जाने की याद चुनाव के समय ही आती है. चुनाव समाप्त होते ही इनके मंदिर हो जाते हैं समाप्त. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस यह बताए कि बीते चार साल में उसने रामकथा क्यों नहीं करवाई.उन्होंने कहा कि वे बरसों से दतिया में कथा का आयोजन करवा रहे हैं.
 
सिंगरौली जिले में एक बीजेपी विधायक के बेटे की ओर से की गई गोलीबारी के सवाल पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई हो रही  है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. 


ये भी पढ़ें


MP News: खौफजदा हुए लोग जब यहां मिला डेढ़ किलो वजनी उल्लू, इस ऐतिहासिक मंदिर से है पुराना रिश्ता