MP News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में 15 माह की कमलनाथ सरकार का जिक्र करते हुए कहा है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो लिखित में झूठ बोलती है.
कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले बेरोजगारों को नौकरी का वादा कर उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी लेकिन 15 माह की सरकार के कार्यकाल के दौरान बेरोजगारों को एक फूटी कौड़ी नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें:
MP: मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों के लिए खुलेंगे मनोरंजन केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार में चार हजार महीने के हिसाब से 15 माह में 60 हज़ार का भत्ता मिलना था लेकिन किसी को 60 पैसे तक नहीं मिल पाए. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसानों की ऋण माफी के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की भी मांग की. शहर प्रवास पर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया और आज़ादी के अमर सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
जानें यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों की वापसी पर मंत्री ने क्या कहा?
यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश के छात्रों को वापस लाने के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री से लेकर पूरी सरकार कोशिशों में जुटी हुई है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि समस्या यूक्रेन के अंदर है. लिहाजा प्रधानमंत्री लगातार आ आपात बैठकें कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार के संपर्क में है. मध्य प्रदेश के बच्चों की वतन वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है और दो छात्राओं को मध्य प्रदेश लाया भी गया है. उन्होंने दावा किया है कि जो विद्यार्थी यूक्रेन में हैं, उन सभी के नाम और नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं और सरकार उनसे संपर्क में है. जैसे ही फ्लाइट आएगी हर फ्लाइट में मांग के अनुसार मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को उनके गृह नगर लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: