MP News: राजस्थान में गद्दार और वफादार को लेकर चल रही राजनीतिक बयान बाजी में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हो गई है. नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. साथ ही सचिन पायलट के प्रति उनका प्रेम भी छलका है.
'सचिन पायलट बड़ा चेहरा'
दरअसल, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक बयान बाजी का दौर जारी है. इस बयानबाजी की राजनीतिक लपटों में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घी डालने का काम किया है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को यह तय करना पड़ेगा कि राजस्थान में वफादार कौन है और गद्दार कौन? उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया. इसके अलावा सचिन पायलट भी एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें गद्दार और वफादार की संज्ञा दे रहे हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने यह भी सवाल किया कि जब कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे थे, उस समय सोनिया गांधी को आंखें दिखाने वाले गद्दार हैं या फिर जीवन भर उनकी कांग्रेस का झंडा उठाने वाले गद्दार हैं? इशारे ही इशारे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया.
सचिन पायलट से बीजेपी को हमदर्दी ?
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक तरफ अपने बयान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट के मुद्दे पर वे थोड़े नरम दिखाई दिए. उन्होंने सचिन पायलट को लेकर जो बयान दिया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी की पायलट से हमदर्दी है. राजस्थान में जब भी राजनीतिक उथल-पुथल हुई है, तब बीजेपी की नजर हमेशा सचिन पायलट पर रही है. हालांकि सचिन पायलट कई बार स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि वे कांग्रेस के साथ हैं. राजस्थान में चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच सचिन पायलट मध्य पदेश पहुंचे और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उनकी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें
MP News: राहुल गांधी की यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का दावा, एमपी में गरमाई सियासत