Russia Ukraine War: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रोमानिया बॉर्डर पर फंसे छात्रों से की बात, आज सात छात्र आएंगे वापस
MP News: यूक्रेन में फंसे कई छात्रों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की है. उन्होंने कहा कि वहां फंसे शशि और शिवानी के बारे में विदेश मंत्रालय को जानकारी दूंगा.
Russia Ukraine Conflict: 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से अब तक 1156 यात्री भारत वापस आ चुके हैं. आज सुबह पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंची. वहीं यूक्रेन में फंसे एमपी के 19 छात्र वापस लौट चुके हैं. आज 7 बच्चे वापस आ रहे हैं. यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद संपर्क में हैं.
यूक्रेन में फंसे कई छात्रों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बात
यूक्रेन में फंसे कई छात्रों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की. यूक्रेन में फंसी शशि और शिवानी से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बात की है. भोपाल की शिवानी के साथ रायसेन की शशि यूक्रेन के खारकीव में फंसी हुई है. छात्रों से बात करने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसी शशि और शिवानी से बात हुई है. विदेश मंत्रालय को शशि और शिवानी के बारे में जानकारी दूंगा. यूक्रेन में हालात बहुत ज्यादा खराब है. बच्चों के पास खाना और पानी भी बहुत कम बचा है. सिर्फ शौचालय जाने के लिए बाहर निकल रहे हैं. बाकी पूरे समय बंकर में रहना पड़ रहा है. भोपाल की शिवानी के साथ रायसेन की शशि भी फंसी हुई है. ठीक से बच्चों से बातचीत भी नहीं हो पा रही है. विदेश मंत्रालय को शशि और शिवानी के बारे में जानकारी दूंगा.
यूक्रेन के रोमानिया में फंसे बच्चे के लिए मां ने सांसद से गुहार लगाई
यूक्रेन के रोमानिया में फंसे बच्चे के लिए मां ने सांसद से गुहार लगाई है. इंदौर की कामिनी शर्मा ने सांसद शंकर लालवानी को पत्र लिखकर बेटे को वापस बुलाने की गुहार लगाई है. मां कामिनी शर्मा ने पत्र में लिखा, मेरा बच्चा विभोर शर्मा अपने 20 भारतीय सहपाठी छात्रों के साथ रोमानिया बॉर्डर पर पिछले 2 दिन से भूखे प्यासे बैठा है. बच्चों के लिए शेल्टर होम का इंतजाम भारत सरकार करे. माइनस डिग्री टेंपरेचर में बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है. सभी बच्चों को फ्लाइट क्रम से लाएगी ही लेकिन माइनस डिग्री से बच्चों की तबीयत खराब ना हो इसका भी भारत सरकार ध्यान रखे.
भोपाल का आभार परिहार भी फंसा हुआ है
यूक्रेन रोमानिया बॉर्डर पर भोपाल का आभार परिहार भी फंसा है. दो दोस्तों के साथ भोपाल का आभास परिहार पिछले 3 दिन से रोमानिया बॉर्डर पर फंसा है. उसे कोई मदद नहीं मिल रही है। तीनों किसी तरह टरनोपिल से रोमानिया तक पहुंच चुके हैं. वे कई किलोमीटर पैदल चले फिर भी मदद नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें-