Bhopal News: लंपी वायरस (Lumpy Virus) जानवरों पर कहर बनकर टूट रहा है. देशभर में तेजी से फैल रहे लंबी वायरस को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) द्वारा दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तंज किया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि नाना पटोले को चंपी की जरूरत है.
क्या बोले थे नाना पटोले?
सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए पटोले ने कहा था कि चीतों को नाइजीरिया से लागा गया, जहां लंपी वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. नाना पटोले के इसी बयान पर मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कहा, 'नाना पटोले जी को चंपी की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि देश में फैल रहे लंपी वायरस की तुलना वह चीतों से कैसे कर सकते हैं. वह बेतुकी बातें कर रहे हैं. उन्हें अपने ज्ञान को थोड़ा बढ़ाने की जरूरत है. मिश्रा ने आगे कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि चीतों के आने से भारत का गौरव भी लौट आया है. पूरे देश ने इसकी सराहना की, लेकिन वह इसे नहीं समझ पा रहे हैं. क्योंकि उनकी चंपी नहीं हुई है, इसलिए वह कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.
महाराष्ट्र के भंडारा में पत्रकारों से बात करते हुए नाना पटोले ने आरोप लगाया था कि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों को बर्बाद करने के लिए लंपी वायरस फैलाकर उनसे बदला लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी नाइजीरिया में फैल रही है. इसके बावजूद हमने वहीं से चीतों को मंगाया गया. उन्होंने कहा कि देश में विदेशी बीमारी लाई गई और इसे एक ऐतिहासिक घटना का नाम दे दिया गया. इससे पहले कभी भी गाय और बैलों की ऐसी बीमारी से मौत नहीं हुई. पहली बार किसानों को बर्बाद करने के लिए देश में ऐसी बीमारियां लाई जा रही हैं. पटोले के इन बयानों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि चीतों को नाइजीरिया से नहीं नामीबिया से लाया गया था.
यह भी पढ़ें: