MP News: 'टायं-टायं फिस्स हो गया अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस के सभी आरोप हवा-हवाई निकले'- नरोत्तम मिश्रा का तंज
Bhopal News: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये एक ऐसा अविश्वास प्रस्ताव है जिस पर विपक्ष को ही विश्वास नहीं है. बड़ी पीड़ा की बात है कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर भी कमलनाथ जी पूरे समय सदन से गैरहाजिर रहे.
Narottam Mishra on No Confidence Motion: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था. शिवराज सरकार के खिलाफ आज सदन में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पेश किया. अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू हुई, इसके बाद भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को अगले दिन 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
सदन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नरोत्तम मिश्रा ने जमकर चुटकी ली. कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि ये एक ऐसा अविश्वास प्रस्ताव है जिस पर विपक्ष को ही विश्वास नहीं है. बड़ी पीड़ा की बात है कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर भी कमलनाथ जी पूरे समय सदन से गैरहाजिर रहे. सदन से अनुपस्थित रहकर कमलनाथ जी ने नेता-प्रतिपक्ष के अविश्वास पर ही अविश्वास जता दिया.
ये एक ऐसा अविश्वास प्रस्ताव है जिस पर विपक्ष को ही विश्वास नहीं है। बड़ी पीड़ा की बात है कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर भी कमलनाथ जी पूरे समय सदन से गैरहाजिर रहे। सदन से अनुपस्थित रहकर कमलनाथ जी ने नेता-प्रतिपक्ष के अविश्वास पर ही अविश्वास जता दिया। pic.twitter.com/IExZeCJL4Y
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2022
उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस एक भी आरोप तथ्य व प्रमाण के आधार पर नहीं लगा सकी. न वे लिखित में दे पाऐ और न ही उन्होंने मौखिक कोई प्रमाण पत्र दिया. सारे आरोप हवा हवाई लगाए गए जो कि नियम प्रक्रिया के विपरीत हैं क्योंकि जब आप किसी पर आरोप लगाते हैं तो उसे जवाब देने का समय दिया जाता है. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के सारे आरोप हवा-हवाई निकले और अविश्वास प्रस्ताव टायं-टायं फिस्स हो गया.
कांग्रेस के सभी आरोप हवा-हवाई निकले और अविश्वास प्रस्ताव टायं-टायं फिस्स हो गया। pic.twitter.com/YQ7m59x1S3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2022
बता दें कि पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. इस बार का शीतकालीन सत्र काफी छोटा रखा गया है. पांच दिवसीय सत्र में कई महत्वपूर्व प्रस्ताव आनेवाले हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. वहीं भारी हंगामे के बीच चर्चा के बाद आज सदन से 16306 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया.