Narottam Mishra in Ujjain: जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भगवान महाकाल (Mahakaleshwar Jyotirlinga) का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे, तो उस दौरान काफी देर तक अव्यवस्था बनी रही. दरअसल, गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों और कुछ समर्थकों के अलावा आम लोग भी नंदीहॉल में घुस गए. उन्हें बाहर निकालने में महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारियों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 


गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दरबार में पहुंचे. उन्होंने भगवान महाकाल की चौखट पर शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. इसके बाद नंदीहॉल में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. जब नगाड़ा गेट से नरोत्तम मिश्रा मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, उस दौरान उनके कुछ समर्थकों के साथ आम लोगों की भीड़ भी नंदीहॉल में घुस गई.



प्रमुख द्वार से हटाई गई भीड़
इस दौरान काफी देर तक आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी आई. महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन मंदिर के प्रमुख द्वार से भीड़ को हटाने में काफी देर लगी. 


दरअसल, महाकालेश्वर मंदिर के नंदीहॉल में दर्शन करने के लिए मंदिर समिति से अनुमति लेनी होती है, लेकिन जब वीआईपी नंदीहॉल में दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो उनके साथ कई बार आम लोगों की भीड़ भी घुस जाती है. ऐसा ही कुछ गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के महाकाल मंदिर पहुंचने के दौरान भी हुआ. 


गृह मंत्री के आग्रह के बावजूद नहीं माने लोग
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ पूर्व विधायक बीजेपी नेता और आम श्रद्धालु नंदीहॉल में घुस गए. गृहमंत्री ने नगाड़ा गेट पहुंचने से पहले ही अपने साथ मौजूद लोगों से अनुशासन बनाए रखने का आग्रह भी किया था. हालांकि, जैसे ही नगाड़ा गेट खुला, वैसे ही लगातार भीड़ नंदीहॉल की ओर आगे बढ़ती चली गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को रोकने का प्रयास भी किया, मगर वे असफल रहे.


युवा मोर्चा के नेताओं को चुकानी पड़ी थी कीमत
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के महाकालेश्वर मंदिर आगमन के दौरान कुछ महीनों पहले भी नंदीहॉल में अव्यवस्था फैल गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उज्जैन जिले के कई नेताओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने महत्वपूर्ण पदों से बर्खास्त कर दिया था. इसी प्रकार की अव्यवस्था कांग्रेस के बड़े नेताओं के आगमन के दौरान भी कई बार देखने को मिली है.