MP News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी है. उज्जैन पहुंचे नरोत्तम मिश्रा मीडिया से बात कर रहे थे. आज उन्होंने भगवान महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की. 
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आतंकवादियों की खैर नहीं है. देश विरोधी गतिविधि में शामिल रहनेवाले को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में रतलाम के आधा दर्जन आतंकी जयपुर धमाके की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.


नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बोला कड़ा हमला


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देने वाली नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा परिवारवाद के पक्ष में रही है, जबकि बीजेपी परिवारवाद की घोर विरोधी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में विशाल विकास कार्य को देखकर मन खुश हो गया है. बीजेपी की सरकार ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण योजना पर बड़े कदम उठा रही है.


Sidhi News: सीधी मामले में सीएम शिवराज का एक्शन, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर दिया कार्रवाई का निर्देश


भगवान महाकाल के दरबार में टेका मत्था


उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार में विश्व की शांति और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए प्रार्थना की है. गृह मंत्री ने कहा कि अक्सर राजाधिराज भगवान महाकाल का दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में प्रवेश को लेकर दो दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पत्रकारों ने गृहमंत्री से मारपीट के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि उज्जैन बीजेपी के नेताओं ने मारपीट की जानकारी दी है. मामले में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. भविष्य में सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है. 


Ujjain News: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच उज्जैन में साइकिल का क्रेज, डिमांड बढ़ने से बिक्री में उछाल