MP News: मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा (Chinese manjha) बेचने वालों के मकान तोड़ने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) के तहत भी कार्रवाई होगी. यह ऐलान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कर दिया है. उन्होंने उज्जैन (Ujjain) में मकान तोड़ने की कार्रवाई को सही ठहराया.


मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों को गृह मंत्री ने खबरदार किया है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व करीब आ रहा है और पतंगबाजी के शौकीन लगातार आसमान में पतंग लहरा रहे हैं. इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को खबरदार किया है. उन्होंने कहा है कि चाइनीज मांझा मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में क्रय-विक्रय नहीं करने दिया जाएगा. 


बेचने वाले हो जाएं खबरदार-मंत्री
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का मकान तोड़ने की कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई का केवल एक भाग है, अभी दूसरा भाग बाकी है. मध्य प्रदेश में जो भी चाइनीज मांझा बेचेगा, उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी. एमपी के गृहमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वाले खबरदार हो जाएं.


कमलनाथ पर गृहमंत्री ने ली चुटकी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सतना में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने जाने के सवाल पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी कभी जनता को दर्शन देने के लिए चले जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ को कभी विधानसभा में भी आना चाहिए. गृहमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव रखा था. इस अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए भी कमलनाथ विधानसभा नहीं पहुंचे. 


MP Weather: जारी रहेगा शीतलहर का कहर, कुछ जगहों पर बारिश के भी आसार, जानें कब मिलेगी राहत