Pandit Pradeep Mishra: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shashtri ) का बोलबाला है.दोनों ही कथा वाचकों के मंचों पर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के नेता दंडवत करते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने आ रहे हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पंडित प्रदीप मिश्रा की यह मुलाकात चितावलिया हेमा स्थित कुबेश्वर धाम पर होगी. इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. 


कुबेश्वर धाम की राजनीतिक महिमा


बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने के लिए पहली बार कुबेश्वर धाम आ रहे हैं.गृहमंत्री के जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार वो सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे सीहोर के नजदीकी ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेश्वर धाम पहुंचेंगे.गृहमंत्री मिश्रा इस दौरान कुबेश्वर धाम में करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे.गृहमंत्री मिश्रा इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा से भी मुलाकात करेंगे.गृहमंत्री दोपहर 1.00 बजे कार द्वारा ही कुबेश्वर धाम से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे. 


सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम चितावलिया हेमा में कुबेश्वर धाम नाम का आश्रम है.इस आश्रम में प्रतिदिन दस हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.बीते महीने ही प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण समारोह का आयोजन किया था.इस आयोजन में प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि आने वाले थे.


कार्यक्रम के पहले ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आने वाले थे. उनके कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो गई थीं. इछावर रोड पर हेलीपेड भी तैयार हो गया था,लेकिन कथा स्थल सहित इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर फैली अव्यवस्थाओं की वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना दौरा टाल दिया. सात दिन तक चली शिवमहापुराण कथा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को छोड़ दें तो कोई भी जनप्रतिनिधि कुबेश्वर धाम नहीं पहुंचा था. शिवमहापुराण कथा के दौरान बीजेपी के बड़े जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई थी. 


बीजेपी और कांग्रेस की कोशिश


चुनावी साल में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों ही दलों के नेता जनता में अपनी पैठ बनाने के लिए संतों की कथा करवा कर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं.ऐसे में चुनावी साल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पंडित प्रदीप मिश्रा की इस होने वाली मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकले जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, इन इलाकों के लिए IMD का ऑरेंज अलर्ट