MP HSTET 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां जानें क्या है क्वालिफाइंग मार्क्स समेत पूरी डीटेल
MP HSTET Exam 2023: एमपी हाई स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2023 के लिए विभाम ने परीक्षा आवेदन की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षा 1 मार्च को आयोजित होगी.
MP TET Exam 2023 Date: मध्य प्रदेश टीचर पात्रता की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के इंतेजार की घड़ी समाप्त हो गई. इस संबंध में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल टीचर पात्रता परीक्षा 2023 (MP HSTET 2023) की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. परीक्षा के पात्र और योग्य उम्मीदवार नए साल के पहले महीने की 12 से 17 जनवरी 2023 के बीच आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एमपी एचएसटीईटी 2023 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एमपी एचएसटीईटी 2023 (MP HSTET 2023) के सभी विषयों की परीक्षा 1 मार्च 2023 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. जहां पहली पाली के पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच होंगे तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए लाने इतने नंबर
एमपी एचएसटीईटी 2023 की पात्रता परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 60 फीसदी नंबर लाने होंगे, वहीं अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए 50 फीसदी नंबरों की जरुरत होगी.
एमपी एचएसटीईटी 2023 परीक्षा में यह है पात्रता मापदंड
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. जातीय आधार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
एमपी एचएसटीईटी 2023 परीक्षा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क की अदायगी करनी होगी.
ये होगी सैलरी
इस परीक्षा को क्वालिफाई कर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 36000 रुपये प्रतिमाह सौलरी मिलेगी. इसके अलावा चयनित को मासिक भत्ते, स्वास्थ्य भत्ता के साथ टीए, डीए जैसी कई महत्वपूर्ण सहूलतें प्रदान की जाती हैं.
यह भी पढ़ें: