MP News: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने जनसंपर्क विभाग के सभी महत्वपूर्ण पदों पर बैठे सभी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के रिश्तेदार आईपीएस आशुतोष प्रताप सिंह भी शामिल हैं. उन्हें जनसंपर्क विभाग से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसंपर्क विभाग की चाबी अपने पास रखी है.
उनके पास गृह के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग भी है. जनसंपर्क विभाग में पिछले कुछ समय लगातार महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भांजा जमाई आशुतोष प्रताप सिंह को भी जनसंपर्क विभाग के संचालक पद से हटकर पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है. बताया जाता है कि आईपीएस आशुतोष प्रताप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भांजी रितु चौहान के पति हैं. इससे पहले जनसंपर्क आयुक्त आईएएस मनीष सिंह को भी हटाया जा चुका है.
इन अधिकारियों को भी दी नई जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक दर्जन आईएएस अफसर के तबादले किए गए हैं. इनमें राजेश कुमार राजोरा से गृह विभाग से हटा दिया गया है. उन्हें अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के साथ-साथ परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह एसएन मिश्रा से नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें कृषि विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी सोपी रही है. इसी प्रकार अजीत सिंह केसरी को वित्त विभाग से आदिम जाति अनुसंधान विभाग के संचालक पद की जिम्मेदारी दी गई है.
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को गृह विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है. वहीं दीपावली रस्तोगी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसी प्रकार अमित राठौर को वाणिज्य विभाग का प्रमुख सचिव, मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव और रोशन कुमार सिंह को जनसंपर्क विभाग के संचालक की जिम्मेदारी दी गई है. इस सूची में शीला दायमा को सहकारिता विभाग का उप सचिव और प्रताप नारायण यादव को नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-MP Corona Update: एमपी में सामने आए कोरोना के 5 नए मामले, इन जिलों में मिले केस, जानिए कुल मरीजों की संख्या?