MP IAS-IPS Transfer List: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, ये IAS-IPS किए गए इधर से उधर, यहां देखें पूरी लिस्ट
MP IAS Transfer News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
MP Officers Transfer News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोहन यादव सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की है. बीजेपी की अगुवाई वाली मोहन यादव सरकार ने पांच आईपीएस और दो आईएएस अधिकारी को तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ग्वालियर दौरा कार्यक्रम निपटते ही एसपी और कलेक्टर की तबादला सूची जारी हो गई.
हालांकि तबादला सूची में और भी अधिकारियों के नाम शामिल है. ग्वालियर कलेक्टर की जवाबदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2011 बेच की अधिकारी रुचिका चौहान को मिली है. इसके अलावा एसपी के पद पर धर्मवीर सिंह को खरगोन से ग्वालियर भेजा गया है. रविवार (10 मार्च) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ग्वालियर में कार्यक्रम था. उन्होंने ग्वालियर और जबलपुर हवाई अड्डे के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ग्वालियर ने नए एसपी बने धर्मवीर सिंह
इसके अतिरिक्त सीएम महोन यादव ने श्रमिकों के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया. उनका ग्वालियर दौरान निपटते ही एसपी और कलेक्टर को हटाने की सूची जारी हो गई. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह को हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच किया गया है. उनके स्थान पर खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह को ग्वालियर एसपी बनाकर भेजा गया है. इसी प्रकार ग्वालियर कलेक्टर के पद पर आईएएस अधिकारी रुचिका चौहान को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वर्तमान में पदस्थ ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को भोपाल अटैच कर दिया गया है.
इंदौर कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
रविवार को जारी हुई तबादला सूची में आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा को सहायक कमिश्नर चंबल संभाग बनाकर भेजा गया है. इसी तरह आईएएस सुदाम खाड़े को कमिश्नर ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है. इंदौर कमिश्नर माल सिंह को मध्य प्रदेश शासन के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है, उनके स्थान पर ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह को पदस्थ किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी को मिलेंगे 6 नए एयरपोर्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन शहरों को हवाई रुट से जोड़ने का किया ऐलान