MP News Today: मोहन यादव सरकार ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत प्रदेश सरकार ने शनिवार-रविवार (10- 11 अगस्त) की दरम्यानी रात 47 आईएएस- आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिया है.
प्रदेश सरकार ने सवा दो घंटे के बीच आईएएस- आईपीएस अफसरों की दो लिस्ट जारी की. अफसरों को तबादले की भनक सुबह लगी, जब वह जागे होंगे. इस बड़े फेरबदल के बाद मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया.
प्रदेश सरकार को जीतू पटवारी ने घेरा
आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने सीएम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से पूछा है कि क्या मुखमंत्री मोहन यादव जी, अब मध्य प्रदेश में बदलाव होगा?
जीतू पटवारी ने क्या कहा?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, "शनिवार देर रात 7 जिले के कलेक्टर, 7 एसपी समेत 47 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए."
उन्होंने आगे लिखा, "सीएम डॉ. मोहन यादव क्या उम्मीद की जा सकती है कि मध्य प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर होगी? गृहमंत्री के रूप में अब आपका परफॉर्मेंस ठीक होगा? अपराधों में कमी आएगी और जनता की परेशानियां भी कम होंगी? लेकिन, क्या ऐसा होगा?
सात जिलों के बदले कलेक्टर
प्रदेश सरकार के जरिए आधी रात को जारी तबादला सूची में प्रदेश के 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इसमें बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया है. जबकि जनसंपर्क संचालक रौशन कुमार सिंह को कलेक्टर विदिशा, उज्जैन जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा को कलेक्टर बालाघाट बनाया गया है.
इसी तरह ग्वालियर नगर निगम कमिश्रर हर्ष सिंह को डिंडौरी कलेक्टर, अपर कलेक्टर भोपाल हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर, अपर कलेक्टर भोपाल हिंमांशु चंद्र को नीमच कलेक्टर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास उपसचिव केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है.
8 जिलों के एसपी बदले
इसी तरह प्रदेश में 8 जिलों के एसपी बदले गए हैं. इसमें रसना ठाकुर को एसपी मऊगंज, नागेन्द्र सिंह को एसपी बालाघाट, वीरेन्द्र जैन को श्योपुर, सुंदर सिंह कनेश को पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, पंकज कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक रायसेन, मोती उर्ररहमान को एसपी अनूपपुर, अभिषेक आनंद को पुलिस अधीक्षक मंदसौर और समीर सौरभ को एसपी मुरैना बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Ujjain Crime: उज्जैन के रिटायर्ड बैंक अधिकारी को साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए 51 लाख रुपये