जबलपुर: मध्यप्रदेश में एक आईएएस अफसर के नियाज खान (IAS Niyaz Khan) के ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फ़िल्म पर किये गए ट्वीट से राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है. वहीं आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर फ़िल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है.


आईएएस नियाज खान ने किया था ये ट्वीट


बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर नियाज खान ने रविवार को ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया. नियाज ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ द कश्मीर फाइल्स की आय 150 करोड़ तक पहुंची. बढ़िया. लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है. मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दे. यह एक महान दान होगा.”



नियाज खान के ट्विट पर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई आपत्ति


उनके ट्वीट के बाद राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नियाज खान अराजकता फैला रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को लिखूंगा. माना जा रहा है कि सरकार के इस रुख से नियाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


सारंग ने कहा कि नियाज खान ने यह केवल अपने आपको लाइमलाइट में लाने के लिए किया है. वे फिरकापरस्ती फैला रहे हैं. सारंग ने कहा कि प्रशासिनक अधिकारी नियाज खान का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक और सर्विस रूल के खिलाफ है. खान प्रशासनिक पद पर बैठकर अराजकता फैला रहे हैं, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. यह मुद्दा हिंदू-मुसलमान का नहीं है.नियाज, केवल मुसलमान संरक्षण की बात कर रहे हैं जो फिरका परस्ती है. उनकी इस सोच के कारण उन्हें प्रशासनिक अधिकारी पद पर रहने का अधिकार नहीं है.

नियाज खान के ट्वीट का डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब


वहीं नियाज खान के ट्वीट के जवाब में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी रीट्वीट किया. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है, “ सर नियाज खान साहब, 25 तारीख को भोपाल आ रहा हूं. .कृपया मिलने का समय दें. आपसे मिलकर एक-दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान हो सकेगा. आपकी पुस्तकों और आईएएस अधिकारी की शक्ति के रूप में कैसे मदद कर सकते हैं, यह भी जानने का मौका मिलेगा.”




MP News: एमपी में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज, नए संगठन महामंत्री के सामने सियासी चुनौतियों का पहाड़


आईएएस नियाज अपने ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं की रडार पर आए
वहीं आईएएस नियाज अपने ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं के रडार पर आ गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से कुछ राज्यों में मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाने का सुझाव दिया था. वहीं अग्निहोत्री ने नियाज खान को टैग कर लिखा है कि भोपाल में साथ बैठकर विचारों का आदान प्रदान करेंगे.उन्होंने नियाज खान के ट्वीट जिसमें उन्होंने कश्मीर फाइल्स की 150 करोड? की कमाई कश्मीरी ब्राह्मणों के पुर्नवास व शिक्षा पर लगाने की बात कही थी, पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भोपाल की मिटिंग में तय करेंगे कि खान की पुस्तकों की रायल्टी और आईएएस के रूप में मिली उनकी ताकत का उपयोग कैसे कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां करें चेक