IAS OFFICER NEWS : काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, केवल उसे देखने का नजरिया छोटा या बड़ा हो सकता है. इसका उदाहरण धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. अयोध्या (Ayodhya) के दीपक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आईएएस अफसरों ने दीपक की धुलाई की, इसके बाद दीपक उठाने से लेकर घाटों की सफाई तक में आगे बढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. 


तोड़ दिया अयोध्या का रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में 15,75,000 दीपक लगाकर पिछले साल विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. इस बार भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक स्थलों पर दीपक लगाकर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है. उज्जैन में 18,82,229 दीपक प्रज्वलित किए गए. इसके बाद उज्जैन का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. यह पूरा आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में किया गया. इसी के चलते दीपक और दीपक की बत्ती को रिसाइ​किल किया गया है. उज्जैन के नगर निगम आयुक्त और आईएएस अफसर रोशन सिंह ने आयोजन समाप्त होने के बाद सफाई कर्मियों के साथ बैठकर दीपक की सफाई की और उसे संभाल कर एकत्रित भी किया. 


दीपक की धुलाई के लिए भी आए आगे 
नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह ने केवल दीपक की सफाई ही नहीं की बल्कि आयोजन के पहले दीपक की धुलाई के लिए भी वे सबसे पहले आगे आए थे. उन्होंने उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल के साथ मिलकर पानी से दीपक की धुलाई की. सोशल मीडिया पर जब आईएएस अफसर के ऐसे वीडियो वायरल हुए तो लोगों ने जमकर तारीफ की. इसके पीछे प्रमुख उद्देश्य लोगों का मनोबल बढ़ाना था हालांकि आंगनवाड़ी की कुछ कार्यकर्ताओं ने दीपक धुलाई के काम को लेकर विरोध भी दर्ज करा दिया था. इसके बाद आईएएस अफसर ने खुद आगे बढ़कर दीपक धोए. 


सोमवती अमावस्या को लेकर घाटों पर तैयारी
सोमवार को सोमवती अमावस्या होने की वजह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करने उज्जैन आएंगे. ऐसी स्थिति में दीपक के तेल से फिसलन की स्थिति न बने, इसके लिए नगर निगम की टीम ने घाटों पर चूना डालकर जमकर धुलाई की. सभी घाटों को स्नान के लिए तैयार कर दिया गया है. रविवार रात तक सफाई का काम लगातार जारी था. जानकारी हो कि पहले ही उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम दावा कर दिया था कि शनिवार को होने वाले आयोजन का पूरा सफाई कार्य रविवार को पूर्ण हो जाएगा. इसके अलावा दीपक बत्ती और अन्य सामान को रिसाइकल किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महाशिवात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे स्टाफ