MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई है. शिवराज सरकार ने 7 जिलों के कलेक्टर का तबादला कर दिया है. शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय सिंह को ग्वालियर का कलेक्टर बनाया गया है. शिवराज वर्मा को खरगोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइएएस राहुल हरिदास फटिंग बड़वानी के कलेक्टर बनाए गए हैं. धार्मिक नगरी उज्जैन की जिम्मेदारी आईएएस कुमार पुरुषोत्तम को सौंपी गई है.


क्षितिज सिंघल बने सिवनी के कलेक्टर


आईएएस कुमार पुरुषोत्तम पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है. सागर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल को सिवनी का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. रविंद्र कुमार चौधरी को शिवपुरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. नए जिलों में जिम्मेदारी संभालने जा रहे ज्यादातर आईएएस अफसरों को कई चुनौतियों का सामना करना होगा. सबसे प्रमुख चुनौती विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने की होगी.


हो सकते हैं और भी ट्रांसफर 


कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भी नए कलेक्टरों को परखा जाएगा. शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना भी प्राथमिकता रहेगी. आईएएस अधिकारी और सिवनी कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभालने क्षितिज सिंघल ने बताया है कि सरकार की योजना को आम लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी. उज्जैन में ज्वाइन कर चुके आईएएस कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से नई जिम्मेदारी मिली है.


शासन की मंशा के अनुरूप महाशिवरात्रि पर्व की जिम्मेदारियों सहित योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. कलेक्टर के तबादले को विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है. कुछ दिनों बाद और भी ट्रांसफर देखने को मिल सकता है. 


MP Budget Session: इस तारीख से शुरू होगा MP विधानसभा का बजट सत्र, शिवराज सरकार के लिए खास है ये चुनावी साल