MP IAS Transfer: एमपी में फिर 12 IAS अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव बने संजय दुबे
MP IAS Transfer News: मोहन यादव सरकार ने बुधवार (21 अगस्त) को एक बार फिर से 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री और MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा मिला है.
MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने 11 दिन में तीसरी बार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इससे पहले मंगलवार को भी अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. बुधवार (21 अगस्त) को एक बार फिर से मोहन सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
संजय दुबे इससे पहले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव थे. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के वर्तमान प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं इलैया राजा टी को अपर सचिव मुख्यमंत्री और MD पर्यटन विकास निगम का जिम्मा मिला है. जबकि मनीष सिंह को आयुक्त गृह निर्माण और अधो संरचना विकास मंडल की जिम्मेदारी दी गई.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा राखी सहाय को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर बनाया गया है. आशीष तिवारी को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग भेजा गया. ज्योति सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उज्जैन का जिम्मा मिला. इसके साथ कीर्ति खुरासिया को उप सचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर बनाया गया.
वहीं राहुल नामदेव घोटे को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग का जिम्मा मिला. डॉ योगेश तुकाराम भरसट को मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत बनाया गया. डॉक्टर सौरभ संजय सोनवाने को आयुक्त नगर पालिका निगम, रीवा भेजा गया. गुरु प्रसाद को प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क(स्वान) मध्य प्रदेश बनाया गया. बता दें इस लिस्ट में किसी भी जिले के कलेक्टर को नहीं बदला गया है. वहीं इससे पहले मंगलवार को देर रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के नौ अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए थे.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट