मध्य प्रदेश में फिर 15 IAS अफसरों का तबादला, बाद देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. KC गुप्ता राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, मुकेश चंद्र गुप्ता मानवाधिकार आयोग के सचिव, छोटे सिंह पंचायत राज के संचालक बने हैं.
MP IAS Transfer List 2024: मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. यह तबादला सूची भी पूर्व में जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट की तरह रात में ही सामने आई है. साल के अंत में भी प्रशासनिक सर्जरी का सिलसिला जारी है.
मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. इसी तरह मुकेश चंद्र गुप्ता को नई जिम्मेदारी के रूप में मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है.
मध्य प्रदेश के इन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
आईएएस अमित तोमर को पंजीयन महा निरीक्षक बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अपर उपायुक्त ग्वालियर संभाग छोटे सिंह को पंचायत राज, भोपाल का संचालक बनाया गया है. आईएएस दिनेश कुमार मौर्य को सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
रीवा संभाग के अपरायुक्त अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार सुश्री रजनी सिंह को सह श्रम आयुक्त मध्य प्रदेश की नई जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
तबादला सूची में मयंक अग्रवाल को प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस तन्वी हुड्डा को अपरायुक्त वाणिज्य कर इंदौर बनाया गया है. ग्वालियर में पदस्थ नीतू माथुर को अपरायुक्त रीवा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं आईएएस जमुना भिड़े को सचिव जनजाति प्रकोष्ठ राज भवन भोपाल बनाया गया है. आईएएस अधिकारी आशीष तिवारी को उपसचिव मुख्य सचिव कार्यालय भोपाल में नई जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार सुनील दुबे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भिंड बनाकर भेजा गया है.
भिंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे को भोपाल में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग का उप सचिव बनाया गया है. इस मनोज कुमार को अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से नीरज मंडलोई को अपन मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है. दूसरी तरफ अनुपम राजन को भी आगामी आदेश तक अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह राहुल नामदेव को उपसचिव, जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सैलाना विधायक सड़क पर दिखाएंगे ताकत! आंदोलन से पहले रतलाम कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश