MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य में प्रशासनिक फेरबदल किया है. यहां तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. साथ ही दो जिलों के कलेक्टरों को भी सरकार द्वारा बदला गया है. प्रदेश के मंदसौर और कटनी जिले के कलेक्टर का मोहन यादव सरकार ने तबादला कर दिया है.
वहीं मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले का कलेक्टर बनाया है जबकि अदिति गर्ग को मंदसौर कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा अवि प्रसाद को उप सचिव बनाया गया है. आइए जानते हैं किस अधिकारियों को कहां लगाया गया है.
इससे पहले लोकसभा चुनाव के बाद हाल ही में मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया गया था, जिसमें कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव फरहीन खान की ओर से जारी आदेश के तहत आईएएस अधिकारी राजेश कुमार राजोरा, संजय कुमार शुक्ला और रश्मि अरुण शमी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसमें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और अपर मुख्य सचिव का दायित्व निभा रहे डॉ. राजेश कुमार राजोरा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी सोपा गया था.
इसके अलावा, राजस्व मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी गई थी. आदेश के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. इसी तरह स्कूल विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी.
वहीं अब एक बार मोहन यादव सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, जिसमें दो कलेक्टरों के जिले बदले गए हैं.
ये भी पढ़ें
'ये विकसित भारत की तरफ एक और...', बजट पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया