(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandwa News: सिरफिरे ने रास्ते में रोककर युवती के सिर पर बरसाए फूल, कहा- धर्म परिवर्तन कर मुझसे कर लो शादी, FIR दर्ज
MP News: आरोपी का नाम जांबाज उर्फ मोनू मंसूरी जो छात्रा के गांव का ही रहने वाला है. आरोपी ने शादी न करने पर छात्रा पर ऐसिड फेंकने की भी धमकी दी थी. इसके अलावा फोन पर मैसेज करके भी वह उसे धमकाता था.
Khandwa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में नर्सिंग की एक छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation) का मामला सामने आया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर उसे रोककर उसके सिर पर फूल डाले और कहा कि अपना धर्म परिवर्तन (Religion change) कर मुझसे शादी कर लो. जब उसने शोर मचाया तो वह वहां से भाग गया. छात्रा ने हिंदू संगठन के लोगों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा है आरोपी
खंडवा में एसएम कॉलेज के पास नर्सिंग की एक छात्रा को रास्ते में रोककर एक सिरफिरे ने उसके सिर पर पहले फूल बरसाए और फिर उससे शादी करने को कहने लगा. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया था. छात्रा ने बताया कि आरोपी उसी के गांव का रहने वाला जांबाज उर्फ मोनू मंसूरी है, जो लगातार उसका पीछा करता है और उससे शादी करने की बात कहता है.
शादी न करने पर छात्रा को दी ऐसिड फेंकने की धमकी
छात्रा ने आरोप लगाया कि मोनू मंसूरी ने किसी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया है और वह लगातार व्हाट्सऐप पर उसे धमकी देता है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा. छात्रा ने कहा कि मोनू ने उस पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी है.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
कोतवाली थाने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेता अमिनेष जोशी ने बताया की आरोपी युवक लड़की को बहुत समय से परेशान कर रहा था. यही नहीं लड़का शादी करने और धर्म बदलने का भी दबाव बना रहा था. उन्होंने कहा कि वे लड़की को थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई
पीड़ित छात्रा की शिकायत पर खंडवा के सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है. खंडवा सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि आशापुर का रहने वाला मोनू मंसूरी उसका रोज पीछा करता है. हमने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: