MP Panchayat Election: करण सिंह वर्मा के गांव ने पेश की अनूठी मिसाल, सरपंच समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनी गईं महिलाएं
MP Panchayat Election 2022: गांव की सरपंच सहित सभी पदों पर महिलाओं का निर्विरोध चुनाव किया गया है, इसी के साथ जमोनिया हटेसिंह ने एक उत्कृष्ट समरस पंचायत होने का गौरव भी प्राप्त कर लिया है.
MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव आजकल वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े की पहचान बन गए हैं लेकिन मध्यप्रदेश में कुछ समरस पंचायतों ने निर्विरोध चयनित होकर एक नई मिसाल कायम की है. यही नहीं मध्य प्रदेश के सिहोर स्थित इछावर विधानसबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जमोनिया हटेसिंह ने पंचायत की कमान निर्विरोध एक महिला के हाथ में देकर महिला सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण पेश किया है.
ग्राम पंचायत समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनी गई महिलाएं
जमोनिया हटेसिंह वही गांव है जहां से मध्य प्रदेश के सबसे ईमानदार नेताओं की सूची में शुमार विधायक करण सिंह वर्मा आते हैं. यह गांव इछावर तहसील के अंतर्गत आता है. हाल ही में यहां हुए पंचायत चुनाव में महिला उम्मीदवार भूरीबाई को निर्विरोध सरपंच चुना गया. जब एबीपी संवाददाता ने जमोनिया हटेसिंह ग्राम का दौरा किया तो पता चला भूरीबाई मुख्य रूप से कृषक परिवार से आती हैं और कृषक गृहणी महिला हैं जो कि अब अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ ग्राम को संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. यही नहीं पंचायत में सभी विभागों की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में ही दी गई है.
ग्राम पंचायत ने हासिल किया उत्कृष्ट समरस पंचायत होने का गौरव
जमोनिया हटेसिंह ग्राम पंचायत में शांताबाई, शीलाबाई,सुमन बाई,बसंताबाई,बसकन्या बाई,मनीषा बाई, तेजकुंवरबाई,सीमाबाई,सीताबाई,फरीदा खान आदि को पंचायत के अलग-अलग अंगों की जिम्मेदारी दी गयी है. ऐसा कर ग्राम पंचायत ने महिला सशक्तिकरण की एक अनोखी मिसाल पेश की है. इसी के साथ जमोनिया हटेसिंह ने एक उत्कृष्ट समरस पंचायत होने का गौरव भी प्राप्त कर लिया है.
विधायक ने किया हरसंभव मदद का वादा
इस संबंध में जब पूर्व राजस्व मंत्री एवं इछावर विधायक करण सिंह वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हमारे गांव की नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों की टीम को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया है और उनसे निवेदन किया है कि जिस कुशलता से वह अपने घर का संचालन करती हैं, ठीक उसी प्रकार से ग्राम सरकार को संचालित करें और अपने ग्राम को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. मध्यप्रदेश सरकार एवं मेरी ओर से जो भी यथासंभव सहायता होगी मैं सदा आपके लिए साथ खड़ा रहूंगा.
यह भी पढ़ें: