Katni News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चोर बेखौफ हो गए हैं, इतने बेखौफ कि उन्होंने पुलिस को ही पीट दिया. जी हां, जबलपुर (Jabalpur) के चरगंवा थाना पुलिस (Chargawa Police Station) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, कटनी (Katni) जिले के स्लीमनाबाद (Sleemanabad) में चोरों के बारे में पता लगाने पहुंची पुलिस को चोरों ने घेर कर बुरी तरह पीटा. इस हमले में चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक (Vinod Pathak) समेत चार पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई हैं. थाना प्रभारी का इलाज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.


चोरों ने लाठी-रॉड से की पुलिस की पिटाई
दरअसल, चरगवां थाना क्षेत्र के बिजाैरी में सचिन सोनी की ट्रैक्टर की एजेंसी है. सोमवार रात शोरूम में 3 नए ट्रेक्टर खड़े हुए थे. रात में अज्ञात चोरों ने शटर में लगा ताला काटकर एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया. शोरूम संचालक सचिन सोनी की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर चोर स्लीमनाबाद क्षेत्र के हैं. चोरों की घेराबंदी करने चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक तीन पुलिस कर्मियों और शोरूम संचालक को साथ लेकर स्लीमनाबाद पहुंचे. सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरों के संबंधित ठिकाने पर दबिश देकर करीब आधा दर्जन चोरों को घेर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए चोरों ने लाठी और रॉड से थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पर हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक के सिर पर गंभीर आईं, जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला


स्लीमनाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं, बरगी सीएसपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि इस मामले में दो आरोपियों में से गुलशन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और दूसरे की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें: Mandsaur News: प्रेम और रिश्ते दोनों में महिला को मिला धोखा! प्रेमी ने किया रेप तो पति ने डाल दी एसिड


Ujjain News: उज्जैन में बीना दस्तावेज वाले एक दर्जन स्कूल वाहन हुए जब्त, नागदा दुर्घटना में हुआ ये खुलासा