MP News: एमपी में शुगर व्यवसायियों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस सेल कंपनियों के माध्यम से टैक्स चोरी का शक
MP Income Tax: मध्य प्रदेश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने टैक्स चोरी मामले को लेकर भोपाल और जबलपुर के शुगर व्यवसाइयों पर छापामार कार्रवाई की है.
MP Income Tax Raid: टैक्स चोरी के मामले को लेकर आयकर विभाग की टीम ने भोपाल और जबलपुर के शुगर व्यवसायियों पर छापामार कार्रवाई की है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने नरसिंहपुर में भी शुगर मिल व्यवसायी के घर छापा मारा है. इनके पास से करोड़ों के बेनामी लेनदेन की जानकारी लगी है.
महाकौशल शुगर मिल पर चल रही कार्रवाई
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग की टीम ने भोपाल के शुगर मिल व्यवसायी नवाब रजा, जबलपुर के व्यवसायी भारत चिमनानी और सुरेश हतवानी के निवास पर छापा मारा. इसके साथ ही नरसिंहपुर में नवाब रजा की महाकौशल शुगर मिल पर भी कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक इन व्यवसायियों ने हेराफेरी कर करोड़ों की आयकर चोरी करके सरकार को चपत लगाई है. आयकर विभाग की टीम को इन व्यापारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद टीम ने गोपनीय तरीके से व्यवसायियों की जानकारी एकत्रित की. सूत्रों के मुताबिक इन व्यवसायियों ने बोगस सेल कंपनियां बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी की है.
वेयिंग मशीन लेकर अंदर पहुंची टीम
जबलपुर में भारत चिमनानी के निवास पर छापामार कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम वेयिंग मशीन लेकर अंदर पहुंची. अंदाजा लगाया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं. फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. आपको बता दें की बोगस सेल कंपनियों के द्वारा टैक्स चोरी का मामला पूरे महाकौशल में पहले भी सामने आ चुका है.
बड़े-बड़े व्यवसायी बोगस सेल कंपनियां बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाते हैं और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया जाता है. लिहाजा व्यवसायियों पर की जा रही छापामार कार्रवाई में भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोगस सेल कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई है. फिलहाल छापे की कार्रवाई चल रही है और विभाग की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया, जानिए कबसे और किस दर से मिलेगा