Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के दूसरे चरण का रिजल्ट आने के बाद कई जगह खुशी तो कई जगह गम का माहौल दिखाई दिया. ऐसे में बैरसिया से एक हिंसा की खबर सामने आई है. भोपाल के बैरसिया नगर पालिका के वार्ड 7 से पार्षद चुनाव हारने के बाद लाल कुरैशी और उनके बेटों ने विजेता और एनसीपी नेता शबाना शोएब कुरैशी के समर्थक इरशाद मेवाती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह हमला निकाय चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर हुआ था.
यहां एनसीपी ने खोला खाता
इस हमले में इरशाद के सिर में गहरी चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बैरसिया पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस बार बैरसिया नगर परिषद चुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह सामने आई है कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने यहां से खाता खोला है.
दरअसल वार्ड नंबर 07 से शबाना शोएब कुरैशी ने 449 वोटों से चुनाव जीता. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव हार गई. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के पति और बेटों ने मिलकर जीते हुए प्रत्याशी के जुलूस में चाकूबाजी कर दी. इसमें इरशाद घायल हो गया. इस पूरे मामले के बाद से बैरसिया शहर में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क है. पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं. बैरसिया के थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि धारा 324, 323, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
IPS की हत्या से लेकर पत्रकार को जिंदा जलाने तक, मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं का खूनी इतिहास
Jabalpur News: जबलपुर में दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी बेटे ने पिता को जिंदा जलाया