Indore News: स्पा पर रेड के बाद गिरफ्तार आरोपियों में चार को कोरोना, अब पूरे थाने की हो रही टेस्टिंग
इंदौर क्राइम ब्रांच, महिला थाना पुलिस और जेल प्रशासन के लिए गिरफ्तार आरोपियों की वजह से नई मुसीबत खड़ी हो गई है. जानें क्या है पूरा मामला.
Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पा पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर शिकंजा कसा गया था, जिसमें अट्ठारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था इनमें से आठ थाइलैंड की लड़कियां पुलिस की गिरफ्त में आई थी. हालांकि पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है लेकिन अब जेल प्रशासन के लिए इन आरोपियों की वजह से नई मुसीबत खड़ी हो गई. क्योंकि 18 में से चार आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दरअसल जिन 18 आरोपियों पर पुलिस ने बीते दिनों विजयनगर स्थित स्पा पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर कार्रवाई की थी उसमें से चार आरोपी जांच के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही जेल स्टाफ की भी सांस फूलने लगी है. दरअसल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद अब महिला थाना पुलिस द्वारा अपने स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, बता दें कि आरोपियों में से तीन थाईलैंड महिलाएं और एक पुरुष आरोपी कोरोना की जांच में पॉजिटिव निकले हैं.
फिलहाल महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि आरोपी जांच में संक्रमित पाए गए हैं, एहतियातन सभी थाने के स्टाफ का चेकअप कराया गया है और थाने को भी सेनेटाइज किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
MPNews: फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के विरोध में उतरी करणी सेना, जानिए वजह