Indore News Today: हरदा में भीषण अग्नि ब्लास्ट के बाद इंदौर में एक और बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई. इंदौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थित 22 बंगले के सामने एक बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई. जैसे ही आग लगने की जानकारी लोगों को मिली वैसे ही वहां रहने वाले लोगों ने खिड़कियों को तोड़ कर घरों में फंसे लोगों को निकाला.
ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्ठित 22 बंगले के सामने एक बिल्डिंग के जिन 4 फ्लैट में आग लगी थी, उन घरों से लोगों को जेसीबी और सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया. आग के चपेट में 4 बाइक, लाखों का फर्नीचर और घर गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक हो गया. बाद में फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
आग के लपेटे में लाखों के संपत्ति हुई खाक
इंदौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में मंगलवार (6 फरवरी) को एक रहवासी भवन में उसे वक्त भीषण आग लग गई जब लोग अंदर घरों में थे. आग इतनी भीषण थी की सभी फ्लैट में धुआं भर गया और लोग यहां वहां भागने लगे. यहां करीब 22 फ्लैट है जिनमें से चार फ्लैट में आग लगी थी. आग जैसी लोगों को दिखाई दी बड़ी संख्या में लोग बिल्डिंग के आसपास आ गए और जो लोग फ्लैट के अंदर फंसे हुए थे उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की गई. जेसीबी और सीढ़ियां लगाकर बच्चों को और बुजुर्गों को नीचे उतर गया. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में फर्नीचर और अन्य सामान मिलकर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं एक महिला भी घायल है जिसका इलाज चल रहा है. आग में E रिक्शा स्कूटर बाइक आदि जल गई है.
बिजली के बोर्ड में हुई शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि 22 बंगले के सामने एक बिल्डिंग में आग लगी थी, जहां लोगों ने पुलिस को बताया कि आग की शुरुआत एक बिजली के बोर्ड से हुई जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ था, जहां आग लगी थी वहां रजाई और गद्दे और कुछ लकड़िया भी पड़ी थी, जिसकी वजह से धीरे-धीरे आग यहां सुलगती रही. फ्लैट में जब आग का धुआं घुसा तो लोगों को समझ आया की बिल्डिंग में आग लग गई है. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया. हालांकि इधर पुलिस और नगर निगम के साथ लोगों ने मिलकर जेसीबी और सीढ़ियां लगाकर बुजुर्गों और बच्चों को पहले बाहर निकाल लिया था.
ये भी पढ़ें: MP Politics: लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होते पर पूर्व मंत्री पारस जैन बोले- 'अमित शाह ने दिल्ली बुलाया था इसलिए...'