Indore Municipal Corporation: नगर निगम चुनाव के बाद इंदौर में पहला नगर निगम का निगम परिषद सम्मेलन हंगामेदार रहा. यहां शुरुआत से ही पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक हुई. शुरुआत में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसी दौरान दिवंगत कार सेवकों को भी श्रद्धांजलि दी गई.


इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज के दिन का चयन इसलिए किया गया था क्योंकि आज शौर्य दिवस है. इसके बाद नगर निगम में कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों ने जय-जय सियाराम के नारे लगाए, जहां मुस्लिम पार्षद भी मौजूद थे.


परिषद सम्मेलन में कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुई हंगामेदार बहस
दरअसल, नवनिर्वाचित निगम परिषद के महापौर के पहले कार्यकाल में जो परिषद सम्मेलन हुआ, उसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच हंगामेदार बहस हुई. इसमें नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने नक्शा पास कराने में घोटाले का आरोप लगाया था. वहीं, एमआईसी सदस्यों की महिला पार्षदों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में भी जमकर हंगामा हुआ.


परिषद में 28 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
हालांकि पहली परिषद में 28 प्रस्तावों को मंजूरी दे गई है. जिसमें सबसे अहम है कि इंदौर में नई सीसीटीवी पॉलिसी लागू कर दी गई है. जिसके तहत जहां 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ होती है, उन  सभी जगहों पर जनभागीदारी से सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सालों से चला आ रहा हुकुमचंद मिल का मामला भी सुलझा दिया गया है. अब मिल की जमीन पर आईटी पार्क बनाया जाएगा.


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने  बैठक को बताया ऐतिहासिक
इससे मिलने वाली रकम से मजदूरों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही कान नदी शुद्धिकरण के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिस्टम लागू करना और जलूद पंपिंग स्टेशन पर सोलर प्लांट लगाने को मंजूरी दी गई है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बैठक में ऐतिहासिक बताया.


Petrol Diesel Price Today: एमपी के लोगों के लिए राहत भरी खबर, जानें क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के दाम