Indore News: फिल्मी तर्ज पर बच्चे को गिरवी रख करता था धोखाधड़ी, जानिये कैसा देता था वारदात काे अंजाम
इंदौर में बच्चों को गिरवी रख ठगी करने का मामला सामने आया है. जानें कैसे आरोपी देता था वारदात को अंजाम और कैसे हुआ गिरफ्तार?
![Indore News: फिल्मी तर्ज पर बच्चे को गिरवी रख करता था धोखाधड़ी, जानिये कैसा देता था वारदात काे अंजाम MP Indore froad case Sadar Bazar police arrested accused commit fraud by mortgaging child ANN Indore News: फिल्मी तर्ज पर बच्चे को गिरवी रख करता था धोखाधड़ी, जानिये कैसा देता था वारदात काे अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/b565ff6ea27bf7878a43021e35b9af53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में लगातार ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, ऐसे ही इंदौर शहर में अलग-अलग जगह पर बच्चों को गिरवी रख ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बच्चों को गिरवी रख खरीदारी किया करता था और फरार हो जाता था. दरअसल पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. चंदननगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच आरोपी द्वारा सदर बाजार इलाके में बच्चे को गिरवी रख ठगी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया.
बता दें कि शबाना नामक महिला ने सदर बाजार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात युवक अपने बच्चे को साथ लेकर मेरी कपड़ों की दुकान पर पहुंचा था जहां उसने ₹15000 से अधिक के कपड़े खरीदे और यह बोल कर गया कि यह मेरा बेटा यहां बैठा है, मैं कपड़े दिखा कर वापस आ रहा हूं, जब आरोपी वापस नहीं लौटा तो उसने बच्चे से पूछा तो बच्चे द्वारा मना किया गया कि यह मेरे पापा नहीं हैं. ठगी का अहसास होने के बाद शबाना सीधे थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी तक पहुंच गई जिसके बाद शनिवार देशराज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. इसी आरोपी द्वारा चंदन नगर थाना क्षेत्र में भी बच्चा गिरवी रख वारदात को अंजाम दिया गया था वह ऐसी वारदात को अंजाम देकर आरोपी अब तक लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है. फिलहाल सदर बाजार पुलिस द्वारा आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है जिसमें और भी अन्य मामलों के खुलासे होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :
Indore Gangrape: इंदौर में नाइट कर्फ्यू के दौरान गैंगरेप, बस का इंतजार कर रही थी महिला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)