Indore News: मध्य प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव में समय बाकी है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के नेता लगातार एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिन के प्रवास पर इंदौर आए, जहां पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी लगातार भारत जोड़ो यात्रा में कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी को कांग्रेस के नेता बताएं कि ठंड का मौसम आ गया है.'
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
वहीं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और G20 सम्मेलन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'शहर में होने वाले कार्यक्रम इंदौर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे. इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन सम्मेलन के अलावा ग्लोबल समिट G20 (Global Summit G20) सम्मेलन सहित खेलों इंडिया गेम (Khelo India Games) भी होने वाले हैं. साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मिलित होंगे जो देश सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा इंदौर पलक बिछाकर अभिनंदन करने को तैयार है.'
नरोत्तम मिश्रा बोले-नर की तुलना नारायण से कभी नहीं करनी चाहिए
वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी पर दिए हुए बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा "नर की तुलना नारायण से कभी नहीं करनी चाहिए. नारायण अलग बात हैं नर अलग बात है. एक वो भगवान राम थे जिन्होंने अपने पिता की बात पर 14 वर्ष के लिए राजपाठ त्याग दिया और एक वो (राहुल गांधी) हैं जो सेना पर सवाल उठाते हैं. रोज भारत माता के ऊपर सवाल उठाते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हो तो सेना पर सवाल एयर स्ट्राइक हो तो सेना पर सवाल. भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह बोलने वालों से पहले मिलने जाते हैं. चीन ने हमारी सेना की पिटाई कर दी ऐसा बोलने वाले की तुलना नारायण से करना मैं ठीक नही मानता."