MP Local Body Election 2022: 'एमपी गजब है...' लोकतंत्र (Democracy) के त्यौहार यानी चुनाव में सबको चुनाव (Election) लड़ने की आजादी है. इस आजादी के लुत्फ की बानगी देखी गई इन्दौर के देपालपुर में, जहां एक शख्स अपनी पत्नी का नामांकन नाचते हुए करवाने पहुंचा. शख्स अकेले हो ढोल की थाप पर नाचते नामांकन कार्यालय पहुंचा. जिसने भी उसे ऐसा करते हुए देखा वह देखता ही रहा.


दरअसल, यह शख्स पूर्व जिला पंचायत सदस्य और देपालपुर क्षेत्र में किसान कांग्रेसी नेता के रूप में जाना जाता है, नाम है कृपाराम सोलंकी (Kriparam Solanki). कृपाराम सोलंकी अपनी पत्नी अमृत बाई सोलंकी (Amrit Bai Solanki) का नामांकन (Nomination) दाखिल करवाने के लिए नाचते-गाते कार्यालय पहुंचे और रास्तेभर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. 




''ऐसे ही प्रचार करता हूं, चाहूं तो बड़ी भीड़ ला सकता हूं लेकिन नहीं लाता''


वहीं, कृपाशंकर सोलंकी ने कहा, "भगवान के घर से भी अकेले आए थे और जाना भी अकेले ही हैं, ऐसे में अकेले ही प्रचार करता हूं और चुनाव भी जीता हूं, चाहूं तो अपने साथ बड़ी भीड़ भी ला सकता हूं लेकिन नहीं लाता, भीड़ लाने वाले नेता सब ढोंगी हैं और ढकोसला करते हैं. हमेशा जनता के बीच अकेले जाना चाहिए ताकि हम जनता की सही बात सुन सके. मैंने तय कर लिया है कि जो असली वोटर है, रात दिन मेहनत करता है, उसे मैं खुद अकेला मिलूंगा, उसकी समस्या सुनूंगा, पिछली बार भी अकेला लड़ा था और जीता भी था, इस बार मेरी पत्नी जनपद के चुनाव 13 नम्बर वार्ड से प्रत्याशी हैं."


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, ये रहा उच्च सदन का गणित


लोगों ने की तारीफ और दिया नेक


बता दें कि कृपाराम सोलंकी कांग्रेसी नेता हैं जो कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं. क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान बताई जाती है. जनता का ध्यान खींचने के लिए वह पहले भी कई रोचक तरीके अपना चुके हैं. वहीं, इस बार भी पत्नी के नामांकन के समय अकेले ही नाचते नजर आए. इस दौरान लोग उन्हें सराहते दिखे और कइयों ने तो नोट घुमाकर नेक भी दिया.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विवेक तन्खा, बीजेपी की सुमित्रा वाल्मीकि और कविता पाटीदार निर्विरोध जीते