MP News: इंदौर शहर में पुलिस बनकर अपराध करना कितना आसान हो चुका है इसका खुलासा भंवर कुआं थाना क्षेत्र में हुई एक घटना के बाद हुआ है. यहां पर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश ने पुलिस की टीशर्ट पहनकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस आरोपी को असली पुलिस ने दबोच लिया है, पुलिस बन लूट करने वाले आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं.


इंदौर के भंवरकुआं थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसने पुलिस की चेकिंग का फायदा उठा कर अपनी चोरी की बाइक में डंडा लगाकर पुलिस की टी-शर्ट पहन वसूली करते हुए कई बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. यहां तक कि अपराधी पर पूर्व में भी रिकॉर्ड दर्ज हैं, इसके बावजूद वह किसी थाने में डेली वेजेस पर साफ सफाई का काम करता है और इसी का फायदा उठाकर उसने टीशर्ट और डंडे का उपयोग कर नकली पुलिस बनने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.


MP Local Body Election: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए अब 10 घंटे का मिलेगा समय, पढ़ें पूरा अपडेट


एडिसीपी प्रशांत चौबे के अनुसार आरोपी का नाम लखन यादव है. जो कि पुलिस विभाग में डेली वेजेस पर साफ सफाई का काम भी करता था. जिसे भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश इतना ज्यादा शातिर है कि उसने पहले पुलिस लिखी टी-शर्ट पहनी साथ ही चोरी हुई बाइक में डंडा लगाया और गोलू चौकसे नामक फरियादी को अपने झांसे में लेकर उसे अपने साथ चोइथराम मंडी ले गया बदमाश वहां ले जाकर अपनी बाइक डंडा और फोन फरियादी को थमा गया. इससे कह गया कि मैं दबिश देकर आता लेकिन जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी बदमाश वापस नहीं लौटा तो उसने पुलिस की शरण ली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेजा है.


MP Local Body Elections: निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह? कमलनाथ ने दिया ये जवाब