Indore News: ग्राहकों की डिमांड के आधार पर चोर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सही है. दरअसल इंदौर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है जिनके पास से चोरी की गई 12 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाली बात निकल कर सामने आई है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों ने बताया कि वे ग्राहकों की मांग के आधार पर वाहनों को चुराते थे.
दरअसल इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके बाद से ही पुलिस इन वाहन चोरों को पकड़ने के लिए कवायद कर रही थी. कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने वाहन चोर को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए थे जिसके बाद विजय नगर लसूडिया पुलिस व अन्य थानों की पुलिस इन वाहन चोर गिरोह को पकड़ने की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस ने देवास के पीपलरावां गांव के सचिन कंजर और योगेश हाड़ा को गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस ने चोरी के 12 वाहन जब्त किए हैं. पुलिस पूछताछ में इन्होंने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.
वहीं वाहन चोर गिरोह के सदस्य ने पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं उसमें बताया कि वे ग्राहकों की मांग के आधार पर वाहनों की चोरी करते थे. वाहन चोरी करने के बाद भी इन्हें 8 से ₹10 हजार रुपये में ग्राहकों और मैकेनिकों को भेज देते थे. कई बार यहां वाहनों को या उनके पार्ट्स को मैकेनिकों को बेचते थे. वाहन चोरी के लिए ये लोग कार व बसों के माध्यम से इंदौर व भोपाल पहुंचते थे और फिर ग्राहक द्वारा बताई गई डिमांड के आधार पर विभिन्न कंपनियों और मॉडल की बाइकों की चोरी इन के माध्यम से की जाती थी. चोरी किए जाने के बाद यह वाहनों को झाड़ियों में छुपा देते थे और बाद में ग्राहकों को बेच देते थे.
इसे भी पढ़ें :
Ujjain: लुका छुपी-2 की शूटिंग के लिए उज्जैन पहुंची सारा अली खान, सबसे पहले महाकाल के किए दर्शन
MP News: नई आबकारी नीति में अवैध शराब कारोबिरियों पर शिकंजा कसने की तैयारी, सरकार ने किया ये फैसला