Pravasi Bharatiya Sammelan: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. 17वां तीन दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन रविवार आज से इंदौर में शुरू हो रहा है. इस होने वाले सम्मेलन में करीब 70 देशों के 3200 प्रतिनिधि शामिल होने के लिए इंदौर आए हैं. वहीं 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तो 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) शिरकत करेंगी.
17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरूआत 8 जनवरी सुबह 9.30 बजे हुई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की मैंबर ऑफ पार्लियामेंट जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (S. Jaishankar), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसाफ सईद के संबोधन होंगे जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस सत्र में इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, गारमेंट, आईटी, हेल्थ केयर, फार्मा, फूड, स्टार्टअप, ईको सिस्टम और टूरिज्म से जुड़े सेशन भी होंगे.
कल सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी रहेंगे मौजूद
वहीं सम्मेलन के दूसरे दिन 9 जनवरी को मुख्य आकर्षण का केंद्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी होगी. वो सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ मंच साझा करेंगे. जिसके बाद दोपहर को 108 लोगों के साथ लंच होगा. वहीं प्रवासी सम्मेलन के तीसरे दिन 10 जनवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगी. इस दिन होने वाले दो सत्र में इंडियन वर्क फोर्स और वुमन इंटरप्रेन्योरशिप पर बात की जाएगी.
इंदौर में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी
इस सम्मेलन भाग लेने वाले मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली हैं. वहीं सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे. गेस्ट ऑफ ऑनर ऑस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स रहेंगी. आने वाले अन्य प्रतिनिधियों में गुबोन के पीएम, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, पनामा की विदेश मंत्री, मॉरीशस के 5 मंत्री, अमेरिका, जापान, इजराइल, कनाडा के काउंसिल जनरल, घाना और मलावी के हाईकमिश्नर सहित अन्य गेस्ट शामिल हैं. 11 और 12 जनवरी को इंदौर में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी होना है.