Indore Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारों म्हारा घर अभियान की पहल 'अतिथि देवो भव:' की तर्ज पर कि गई है. इसके तहत करीब शहर के 75 घरों के द्वारा अपने घरों में प्रवासी के लिए ठहरने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी इंदौर शहर को मिली है. वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण आने वाले प्रवासी भारतीयों के स्वागत सत्कार में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है.
इंदौर विकास प्राधिकरण ने चलाया ये अभियान
आने वाले मेहमानों को अपनापन लगे इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारो म्हारा घर अभियान चलाया है. इसके लिए शहर के 75 घरों को तय किया गया है. इसमें करीब 40 मकानों में अतिथि आ भी चुके हैं. वहीं इंदौर के कालानी नगर में रहने वाले मौसम शाह के घर में दो परिवार ने स्टे किया है. जो की उड़ीसा के रहने वाले हैं. वो फिलहाल सोलह साल से म्यांमार में रहकर अपना व्यापार कर रहे हैं. उनके साथ और अन्य नो लोगो का डेलिगेशन भी शाह के घर आया और साथ बैठकर मालवी व्यंजन का आनंद लिया.
प्रवासी डाक्टर शीतल कुमार ने की तारीफ
वहीं म्यांमार से आए प्रवासी डाक्टर शीतल कुमार का कहना है की जिस तरह से हमारा इस घर में स्वागत किया गया है, बैंड बाजे के साथ पगड़ी पहनाकर फूलो की बरसात की गई ऐसा लगा की हमारी बारात इनके घर पहुंची हो. जिस तरह स्वागत किया गया है उससे हम अभिभूत हैं. वो पहले भी कई बार इंदौर आ चुके हैं. लेकिन इतना सुंदर इंदौर शहर कभी नहीं देखा. वाकई इंदौर देश भर में नंबर वन है.
इस तरह किया गया मेहमानों का स्वागत
वहीं प्रवासियों की मेजबानी करने वाले मौसम शाह का कहना है की जो उन्हें मौका मिला है, अतिथि देवो भव का उससे वो बहुत ही अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि हमने तिलक लगाकर ढोल बजाकर हार पहनाकर आरती कर मेहमानों का घर में स्वागत किया. हमने घर को भारत के मंडप किं तरह सजाया है. मेहमानों को उज्जैन के महाकाल मंदिर, महाकाल लोक, कालभेरव मंदिर साथ ही महावीर तपो भूमि के दर्शन कराए हैं. इतना ही नहीं मेहमानों के लिए हमारा मशहूर मालवी व्यंजन परोसा गया है. अब इनके साथ ऐसा लग रहा है की ये सब हमारा ही परिवार है. उन्होंने कहा कि जाते वक्त सभी मेहमानों को हमारी तरफ से रिटर्न गिफ्ट के तौर पर एक भगवान महावीर की चांदी की मूर्ति दी जाएगी.