Indore News: इंदौर से सटे देपालपुर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिसका वहां के निवासियों द्वारा जमकर विरोध किया गया. फिर भी पथराव किया गया और एक घर में आग भी लगाई गई. दरअसल देपालपुर स्थानीय प्रशासन द्वारा रविवार दोपहर नगर परिषद के आव्हान पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. प्रशासन की टीम में एसडीएम रविकुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार दोपहर देपालपुर तहसीलदार, सीएमओ व पुलिस प्रशासन की टीम व नगर परिषद का अमला तीन जेसीबी लेकर पहुंचे थे.
महिलाओं ने जमकर किया विरोध
दबंगों ने गुमटी रखकर लम्बा चौड़ा कब्जा कर लिया था जिस वजह से यहां की स्थित बदतर हो रही थी, प्रशासन ने यहां मौके पर ही गुमटियों को जैसे ही जेसीबी से तोड़ना शुरू किया तो कई लोग गुमटी उठाकर ले गए जिसके बाद प्रशासन गौतमपुरा नाका पहुंचा यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान निवासियों द्वारा बताया गया कि हमारे पास कागजात हैं, कल दिखा देंगे. इसके बाद टीम वहां से आगे बढ़ गई. प्रशासन की टीम बिरगोदा रोड स्थित रेखा नगर पहुंची जो पूरी तरह गरीबों की बस्ती है. यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पांच छह मकान जमींदोज करने के बाद आगे बढ़े. व्यवसायिक मकानों में चल रही दुकानों व ढाबा हटाते समय महिलाओं का गुस्सा प्रशासन पर फुट पड़ा. महिलाएं जमीन पर लेट गईं व कई महिलाएं जेसीबी के सामने खड़ी हो गईं व कई जेसीबी पर चढ़ गईं व नारे बाजी करने लगीं.
क्या कहते हैं यहां के निवासी
प्रशासन के कर्मचारी व एक स्थानीय निवासी के बीच कुछ बहस हो गई व यहां जैसे ही बताया गया कि पटवारी ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. बस यहां से महिलाएं व पुरुषों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी व जेसीबी में तोड़ फोड़ की गई तो प्रशासन व पुलिस ने जान बचाकर भागे. उसी दरम्यान एक घर में किसी ने आग लगा दी. वहीं एसडीएम रविकुमार सिंह के अनुसार अतिक्रमण को हटाने के दौरान विरोध जताया गया. स्थिति को देखते हुए बेटमा गौतमपुरा से पुलिस बल बुलाया गया. शाम होते ही प्रशासन मौके पर रहवासियों को समझाया गया व अगली दिन कड़ी कार्रवाई की बात कही गई. वहीं रहवासियों का कहना है कि हम यहां वर्षों से रह रहे हैं हमें प्रशासन ने नोटिस भी नहीं दिया वहीं तीन चार दिन पहले हमें पट्टे देने के लिए नगर परिषद में कागजात जमा करने का कहा था व हमने जमा भी किये फिर क्यों हमारे मकान तोड़े जो मजदूरी करने गए थे व घर में ताला लगा था वह भी तोड़ दिए.
इसे भी पढ़ें :
MPNews: फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के विरोध में उतरी करणी सेना, जानिए वजह