MP News: आधुनिकता के इस दौर में इंदौर पुलिस भी अब हाईटेक होती हुई नजर आ रही है. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के लिए पीओएस मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे मौके पर ही अगर वाहन चालक के पास नगद रुयए नहीं है तो वह अपने एटीएम कार्ड द्वारा भी अब भुगतान कर सकेंगे. दरअसल, यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई चालान मशीन द्वारा तत्काल कट जाएगा. इसकी व्यवस्था भोपाल में शुरू की जा चुकी है. भोपाल यातायात पुलिस को 100 पीओएस मशीन मिली थी. जिसका उपयोग उनके द्वारा किया जा रहा है.


चालक को चालान का भुगतान करने के लिए मिलेगा तीन ऑप्शन
भोपाल के साथ इंदौर में भी पुलिस कमिश्नरी लागू है. भोपाल को 100 मशीनें दी गई थीं. जिसमें से 60 का उपयोग यातायात पुलिस ने शुरू कर दिया है. जबकि 40 मशीनें अभी यातायात थाना पर रखी गई हैं. इसी तरह इंदौर को भी अभी प्रारंभिक दौर में 100 के करीब ही मशीन मिलने की बात की जा रही है. वहीं इस पीओएस मशीन का उपयोग यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का ट्रैफिक जवान मौके पर ही फोटो खिंचेगा और गाड़ी का रजिस्टर नम्बर पीओएस मशीन में फिट करेगा. उसके बाद जुर्माना की राशि डिस्पले पर आ जाएगी. इसमें चालान के भुगतान के लिए तीन आप्शन आएंगे, जिसमें एक को सलेक्ट कर जुर्माना भरा जा सकता है. 


Ratlam News: बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन पहले ही पहुंच गई रतलाम, यात्रियों ने जो किया उसे देखकर लोगों ने कहा- वाह क्या बात है


आधुनिक तकनीक के साथ की जाएगी कार्रवाई
वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार इंदौर शहर में अव्यवस्थित यातायात को लेकर तकनीक का प्रयोग लगातार किया जा रहा है. जिसका असर आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई में भी देखने को मिलेगा. अब रोड पर चलने वाले वाहनों द्वारा यातायात का उल्लंघन करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस आधुनिक तकनीक के माध्यम से चलान की कार्रवाई करेगी. इसके लिए इंदौर पुलिस द्वारा एक आधुनिक तकनीक से बनी हुई मशीन ट्रेफिक पुलिस को दी जा रही है. जिसमे ट्रेफिक पुलिस आसानी से इस मशीन के माध्यम से हाथों हाथ चलन बना सकेगी. इस मशीन को करीब 100 ट्रेफिक जवानों को सौंपी जाएगी. जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Ratlam News: बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन पहले ही पहुंच गई रतलाम, यात्रियों ने जो किया उसे देखकर लोगों ने कहा- वाह क्या बात है