MP Swachhata Hi Seva: प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार, सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ ने 27 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक परिसर के अंदर और आसपास एक मेगा सफाई अभियान भी चलाया है. इसी क्रम में बिजासन माता मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र में 1000 बजे से एक घंटे से अधिक समय तक श्रम दान किया गया. कचरा मुक्त भारत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए देशभर में 250 से अधिक स्थानों पर बीएसएफ जवानों द्वारा इस अभियान को चलाया गया. 


सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT), सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 1 अक्टूबर 2023 को भारत सरकार की प्रमुख परियोजना "स्वच्छता ही सेवा (Swachhata Hi Seva)" में पूरे जोश के साथ भाग लिया.  यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता से 1 घंटे के स्वच्छता श्रमदान के आह्वान "एक तारीख- एक घंटा" का एक हिस्सा है. इंदौर में यह स्वच्छता अभियान सीएसडब्ल्यूटी  महानिरीक्षक कुलदीप कुमार गुलिया और एसटीसी सीमा सुरक्षा बल, इंदौर के नेतृत्व में चलाया गया.  इस स्वच्छता श्रमदान में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और 250 से अधिक जवान, नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र, नागरिक स्वयंसेवक और स्थानीय जनता ने भाग लिया.


स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान
इंदौर में आज संभाग आयुक्त मालसिंह कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने आज पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत ई वेस्ट का संग्रहण किया. वही कलेक्टर ने स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत आज सुबह 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय में सफाई का विशेष अभियान चलाया. वही जिले के पातालपानी में भी स्वच्छता अभियान पर अलग तस्वीर देखने को मिली.



नगर निगम द्वारा घरों से ई-कचरा एकत्रित किया गया
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को कैट चौराहे पर एक घंटे का स्वैच्छिक श्रमदान कर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया. इस अवसर पर राजा रम्मना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों सहित आसपास के निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.



इंदौर नगर निगम द्वारा घरों से ई-कचरा एकत्रित किया गया. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए, भार्गव ने लिखा, “आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत, पूरे देश में स्वैच्छिक श्रम चलाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज कैट चौराहे पर श्रमदान कर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संकल्प में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.


ये भी पढ़ें: MP News: वीडी शर्मा बोले- पीएम मोदी के आह्वान को देश की जनता ने बनाया मिशन,अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उठाई झाडू