Indore Dancing Cop: भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित हुए इंदौर के 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह, हर कोई है इस ट्रैफिक पुलिसवाले का मुरीद
Dancing Cop Ranjeet Singh: मध्य प्रदेश के इंदौर की यातायात पुलिस में कार्यरत रंजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आते हैं.
![Indore Dancing Cop: भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित हुए इंदौर के 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह, हर कोई है इस ट्रैफिक पुलिसवाले का मुरीद MP Indore Traffic Police Dancing Cop Ranjeet Singh honored with Bharat Gaurav Award ANN Indore Dancing Cop: भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित हुए इंदौर के 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह, हर कोई है इस ट्रैफिक पुलिसवाले का मुरीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/57dd53e6140bce955d396bc67d52ce99_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Dancing Cop News: वैसे तो रंजीत सिंह को पहले भी कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ट्रैफिक पुलिसवाले को यह अवॉर्ड मिला है. 17 साल की कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन के चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया. रंजीत सिंह के मुताबिक, वह इसे पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
रंजीत सिंह को इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर ड्यूटी करते हुए अक्सर देखा जा सकता है. वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं क्योंकि उनका ड्यूटी करने का तरीका औरों से अलग और अलहदा है. रंजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते नजर आते हैं. सड़क से गुजरते राहगीर जब रंजीत सिंह को इस अदा से ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए देखते हैं तो वे उनकी तारीफ करने से नहीं चूकते हैं और जो भी उनका यह स्टाइल देख लेता है, उनका मुरीद हो जाता है. उन्हें देखने के लिए अक्सर लोगों की भीड़ लग जाती है. कई लोग उनके साथ मोबाइल फोन से सेल्फी लेते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें- Jabalpur News: अब ब्रेक डांस बनेगा खेल, पेरिस ओलिंपिक के लिए भोपाल में खुलेगी देश की पहली एकेडमी
बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करते हुए भी आते हैं नजर
रंजीत सिंह की लोकप्रियता का आलम यह है कि देश के कई राज्यों में वह ट्रैफिक पुलिसवालों को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं. हाल में रंजीत सिंह ट्रेनिंग देने के लिए लद्दाख गए थे, जहां उनका काम देखकर सभी ने उनकी बहुत तारीफ की. रंजीत सिंह ने डांसिंग कॉप जरूर कहे जाते हैं लेकिन सेवा के प्रति अपने समर्पण से उन्होंने मिसाल कायम की है. ड्यूटी के दौरान वह कई दफा बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए भी नजर आ जाते हैं. काम के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से रंजीत ने देशभर में अपने साथ-साथ इंदौर का भी नाम रौशन किया है. कोरोना काल में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा भी रंजीत को उत्कृष्ट कार्य के सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें- Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना फिर बढ़ा रहा है टेंशन, 2 दिन में सामने आए 25 नए मामले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)