World Tribal Day In MP: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इंदौर में आदिवासियों ने रैली निकाली. लालबाग से राजीव गांधी चौराहे तक निकाली गई इस रैली में संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में इंदौर आए आदिवासी शामिल हुए. राजीव गांधी चौराहे स्थित गार्डन में आदिवासी विषयों पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा में आदिवासी संस्कृति, जीवन दर्शन, संवैधानिक प्रावधान, समस्याएं एवं समाधान, पदोन्नति में आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.



विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने इंदौर में संयुक्त रूप से एक महारैली का आयोजन किया. इस रैली में आदिवासी जन पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. आदिवासी दिवस पर इंदौर के लालबाग में सुबह से ही सभी आदिवासी समाजजन इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. देखते ही देखते यहां पर हजारों आदिवासी युवा नजर आने लगे. लालबाग परिसर में आदिवासियों की परंपरा तथा आदिवासियों के गौरवशाली इतिहास का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था.

उत्साह के साथ इस महारैली में शामिल हुए
यहां बड़ी संख्या में युवतियां भी नजर आई. इंदौर में पढ़ने वाले हजारों आदिवासी छात्र और मजदूर वर्ग के आदिवासी युवक युवतिया भी उत्साह के साथ इस महारैली में शामिल हुए. इंदौर के विभिन्न मार्गो से होते हुए लालबाग से शुरू हुई यह रैली जननायक टंट्या भील चौराहे पर स्थापित प्रतिमा की पूजा के बाद निजी गार्डन तक पहुंची. गार्डन में आदिवासी समाज ने अपनी बात रखी.

वरीष्ठ आदिवासी नेताओं ने आम सभा को किया संबोधित
यहां आदिवासियों की ओर से वरिष्ठ आदिवासी नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया. साथ ही आदिवासी संस्कृति और उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान सहित कई मुद्दों पर विचार मंथन भी किया गया.


इस आयोजन के लिए आदिवासी समाज ने संयुक्त रूप से विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति का गठन किया है, जिसने कई दिनों पहले से सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने के साथ ही इंदौर के हर क्षेत्र में घर-घर जाकर समाज के लोगों को इस महारैली में पारंपरिक पहनावे में शामिल होने का आमंत्रण दिया.


ये भी पढ़ें: Elections 2023: क्या छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में गठबंधन करेंगे? AAP सांसद बोले- 'एक चीज तय है कि हम...'