Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो युवकों को चलती गाड़ी पर करतब दिखाना महंगा पड़ गया. उनका वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब प्रशासन ने उन पर कार्रवाई की है. दरअसल इंदौर में दो युवकों ने रील बनाई. इसमें एक युवक बाइक चला रहा था और दूसरा चलती बाइक पर उल्टा बैठा था. वो पीछे सिगड़ी रखकर हाथ ताप रहा था.  इतना ही नहीं उन दोनों ने अपने इसी करतब का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जोकि वायरल हो गया.


वीडियो वायरल होने ने के बाद ट्रैफिक पुलिस पुलिस हरकत में आई वो बाइक जप्त कर ली. साथ ही उन  दोनों युवक के ऊपर विजय नगर थाने में आम जनता की जान को जोखिम में डालने की धाराओ में केस भी दर्ज करवा दिया गया है. वहीं इस मामले में  एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक महेश चंद जैन ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में रोहित यादव और प्रदीप ने बाइक पर जलती सिगड़ी जलाकर शहर की सड़कों पर घूम कर वीडियो बना रहे थे. 


युवकों के ऊपर केस दर्ज
उन्होंने बताया कि इसमें रोहित बाइक चला रहा था और प्रदीप बाइक पर उल्टा बैठ सिगड़ी रखकर  हाथ ताप रहा था. यह स्टंट करना खतरनाक है. इस तरह से कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसलिए दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 290 और 279  तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं रील बनाने के बाद दोनों एक धार्मिक स्थल के लिए शहर से बाहर चले गए हैं. दोनों के लौटने के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी. 


पुलिस  ने की लोगों से अपील
वहीं यातायात प्रबंधन और पुलिस द्वारा इंदौर के जिम्मेदार नागरिकों  से अपील भी की है. अपील करते हुए कहा गया है कि लोग यातायात के नियमों का पालन कर सावधानी से वाहन चलाएं. स्वयं सरक्षित रहें और  दूसरों को भी सुरक्षित रखें. साथ ही लोगों से यातायात को सुगम  बनाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. प्रशासन की ओर से भी शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित सुखद बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है.


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल कंपनियों ने जारी किए नए रेट, जानें आपके राज्य में क्या है कीमत