MP News: इंदौर का स्टार्टअप करवाएगा रामलला और अयोध्या धाम के वर्चुअल दर्शन, कहां से मिली प्रेरणा?
Indore News: श्री गोविन्द सेक्सारिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित ई-समिट’24 में छात्रों ने ये इनोवेशन रिवील किया. कंपनी के सीईओ ने इस स्टार्टअप को शुरू करने के पीछे की वजह बताई.
Ram Mandir Virtual Darshan: इंदौर का एक स्टार्टअप और उसकी टीम के सदस्यों ने अयोध्या राम मंदिर बनने के बाद उसके वीआर (Virtual Darshan) के जरिए दर्शन करवाने और रामलला की मूर्ति के वर्चुअल दर्शन करवाने का इनोवेशन किया है. इंदौर में यह पहला अपने आप में नया इनोवेशन माना जा रहा है क्योंकि अब तक केवल महाकाल मंदिर के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था ही शुरू हुई है. वहीं राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन करने की व्यवस्था आगामी कुछ दिनों में शुरू की जा सकती है.
श्री गोविंद सेक्सारिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित ई-समिट’ 24 में छात्रों ने ये इनोवेशन रिवील किया. इस इनोवेशन के पीछे उद्देश्य लोगों को इंदौर में रहते हुए अयोध्या के दर्शन करवाना है. छात्रों ने इसके लिए वीआर तकनीक का इस्तेमाल किया और कुछ महीनों की मेहनत में ही इसे तैयार कर लिया. इसका डेमो आज इंदौर के इसी कॉलेज के स्टार्टअप एक्सपो में किया गया.
क्या है वीआर दर्शन में सुविधा
जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ मयंक पाण्डेय ने बताया कि इस स्टार्टअप को शुरू करने के पीछे उनकी प्रेरणा उनकी दादी हैं. दरअसल दादीजी अयोध्या राम मंदिर दर्शन करना चाहती थीं, लेकिन जब मंदिर का उद्घाटन हुआ तो उससे कुछ वक्त पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा विचार किया कि लोगों को इंदौर में रहकर ही अयोध्या रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल सके. और उसके बाद ये इनोवेशन किया गया.
फूल चढ़ाने की भी सुविधा
इस डिवाइस को जॉयस्टिक से चलाया जाता है. इसे प्रोग्रामिंग के जरिए हैंड ट्रैकिंग एप्पलीकेशन में चेंज किया जा रहा है. इससे लोग मंदिर की सीढ़ियों को चढ़ने का अनुभव भी कर सकेंगे. और भगवान को फूल चढाने से लेकर आरती तक कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इंदौर से कौन होगा BJP का उम्मीदवार? कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये जवाब