MP News: बीजेपी मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने हिंसक घटनाओं को अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र बताते हुए दिग्विजय सिंह की भूमिका की जांच करने की मांग की. आपको बता दें कि खरगोन सहित कई हिस्सों में रामनवमी पर जुलूस निकालने के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी. उसके बाद हिंसक घटनाएं हुईं और खरगोन में तो कर्फ्यू तक लगाना पड़ा. हालांकि, खरगोन में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. हिंसक घटनाओं के बाद बीजेपी की नजर में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. 


हिंसक घटनाओं में अंतरराष्ट्रीय साजिश-BJP


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने गुरुवार को दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसक घटनाओं में अंतर्राष्ट्रीय साजिश है और पीएफआई जैसा संगठन फंडिंग कर रहा है. दिग्विजय सिंह जैसे लेाग देश में अशांति फैलाना चाहते हैं. हिंसक घटनाओं की साजिश में दिग्विजय सिंह की कड़ी जांच होनी चाहिए. 


MP News: सांप्रदायिक हिंसा पर गरमाई सियासत, 4 केस दर्ज होने के बाद दिग्विजय सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार


दिग्विजय सिंह के खिलाफ मढ़ा गंभीर आरोप


शर्मा ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह नक्सलवाद और आतंकवाद का भी समर्थन करते हैं. भारत की सेना पर प्रश्न खड़ा करते हैं. ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की जनता पहले ही नकार चुकी है. लेकिन सोनिया गांधी ने आंदोलन का प्रभारी बनाया है क्योंकि उनके पास इसी तरह के हथकंडे हैं कि देश के खिलाफ कैसे जा सकते हैं. देश के वातावरण को कैसे बिगाड़ सकते हैं.


Ambedkar Jayanti: कमलनाथ का एलान- भोपाल में कांग्रेस लगाएगी बाबा साहब अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा