MP Investors Summit 2024: एमपी में इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां तेज, ऐसा रहेगा उज्जैन का ट्रैफिक, पढ़ें डिटेल
Ujjain News: उज्जैन में लगने वाले विक्रम व्यापार मेले को लेकर उज्जैन में ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस प्रकार यातायात प्लान बनाया गया है कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो.
Madhya Pradesh Investor Summit 2024: उज्जैन में विक्रम व्यापार मेला इन्वेस्टर समिट को लेकर यातायात का नया प्लान बना दिया गया है. एक मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान, पीजीबीटी मैदान और कालिदास अकादमी परिसर का आयोजन होगा. मेले में आने वाले लोगों के वाहन की पार्किंग यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये यातायात प्लान तैयार किया गया है. इसी तरह एक मार्च और 2 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है.
उक्त कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तरफ से उद्घाटन किया जायेगा. इस प्रकार का यातायात प्लान बनाया गया है, जिससे आम लोगों को तीनों आयोजन में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक खुद यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस पूरा आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और वीआईपी शामिल होंगे.
उज्जैन व्यापार मेला की डायवर्सन व्यवस्था
कालिदास स्कूल कैंपस और सुराना पैलेस से शाह की दरगाह मार्ग के दोनों किनारों पर डाइट कैंपस, ज्योति नगर एमपीईबी मैदान, मयूर पार्क, कृषि बीज प्रशिक्षण संस्थान परिसर, तरणताल मार्ग के दोनों किनारों पर पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान और विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में रहेगी. इंदौर, देवास और मक्सी तरफ से आने वाले वाहन पाइप फैक्ट्री चौराहे से भरतपुर, ऑफिसर्स मेस टर्निंग से कालिदास स्कूल, सुराना पैलेस से मेगजीन शाह रोड पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन पार्क कर मेला स्थल दशहरा मैदान और पीजीबीटी मेला स्थल जा सकेंगे.
इसी तरह बड़नगर से आने वाले वाहन बायपास से आस्था गार्डन चौराहा, शान्ति पैलेस, नानाखेड़ा चौराहा से भरतपुरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज टर्निंग से कोठी से मयूर वन और कृषि संस्थान कैंपस में अपना वाहन पार्किंग कर मेला स्थल जा सकेंगे. नागदा और आगर से आने वाले वाहन मंडी गेट चौराहा, पांड्याखेड़ी चौराहा बायपास से पाईप फैक्टरी चौराहा होते हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज टर्निंग से कोठी से मयूर वन और कृषि संस्थान कैंपस तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में अपने वाहन पार्क कर मेला स्थल पर जा सकेंगे. कालिदास अकादमी परिसर मेला में जाने वाले चार पहिया वाहन मयूर पार्किंग और कृषि बीज परीक्षण संस्थान तथा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे.
वीवीआईपी के लिए ये रास्ता
व्यापार मेले में आने वाले समस्त वीवीआईपी ऑफिसर्स मेस टर्निंग से दशहरा मैदान मेला स्थल आयेंगे. पीजीबीटी मैदान में वीवीआईपी दमदमा से जिला पंचायत टर्निंग होते हुए आयेंगे. इसी तरह कालिदास अकादमी मुंगी चौराहा होते हुए जायेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Patwari Exam: पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द कराने के लिए NEYU का भोपाल में उग्र आंदोलन, अब दिल्ली कूच की तैयारी