एक्सप्लोरर
Advertisement
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में 15 IPS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, इनमें कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
MP IPS Transfer List 2024: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं इनमें कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इस सूची में भोपाल जबलपुर इंदौर रीवा उज्जैन ग्वालियर में कई अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है.
मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता जयदीप प्रसाद को प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त संगठन बनाया गया है. इनके अलावा लोकायुक्त संगठन में पदस्थ योगेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.
भोपाल में पदस्थ पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी को मुख्यालय भोपाल में पोस्टिंग की गई है. इसी प्रकार भोपाल में पुलिस उपायुक्त संजय कुमार अग्रवाल को भोपाल के जोन नंबर दो में पोस्टिंग करते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल में पुलिस उपायुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है. शियाज के. एम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से हाफ फोर्स बालाघाट में नई जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
गृह विभाग के आदेश में आईपीएस मयूर खंडेलवाल को सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल से हटकर नई जिम्मेदारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त भोपाल बनाया गया है. वहीं आनंद कलादगी को एसडीपी बैरसिया से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
,
इंदौर में पदक आईपीएस कृष्णा लालचंदानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, ओमप्रकाश को सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा से एसडीओपी रीवा, सर्वप्रिय सिन्हा को सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल से एसडीओपी बैरसिया, राहुल देशमुख को एसडीओपी उज्जैन, आदित्य पटले को जबलपुर से सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर इंदौर, आईपीएस कारणदीप को सहायक पुलिस आयुक्त नगरी पुलिस इंदौर, श्रीमती अनु बेनीवाल को एसडीओपी मनावर जिला धार के रूप में पोस्टिंग दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion