MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के 5 जिलों के SP बदले, ये अधिकारी बने मुख्यमंत्री मोहन यादव के OSD
MP IPS Transfer: गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में मध्य प्रदेश के आई भी बदले गए हैं. आईजी रेल एम एस सिकरवार को नई जिम्मेदारी के रूप में आईजी रीवा मनाया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश के पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार हिंगणकर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विशेष कर्तव्यव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारियों की तबादले की सूची जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग के अवर सचिव अनु भलावी द्वारा जारी की गई सूची में मध्य प्रदेश के कई जिलों के एसपी बदले गए. झाबुआ एसपी आगम जैन को हटाकर भोपाल में बटालियन में पदस्थ किया गया है. इसी प्रकार अंकित जायसवाल पुलिस अधीक्षक निवाड़ी को पुलिस अधीक्षक नीमच के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है, वहीं निश्चल झारिया को बटालियन भोपाल से पुलिस अधीक्षक बैतूल बनाया गया है.
तबादला सूची में आईपीएस अधिकारी मनीष खत्री का नाम भी शामिल है. उन्हें पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा बनाकर भेज दिया गया है. भोपाल में पदस्थ पदम विलोचन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक झाबुआ बनाया गया है. इस तबादला सूची में मुख्यमंत्री के ओएसडी का भी तबादला नाम शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी अंशुमान सिंह को हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है जबकि इंदौर ग्रामीण डीआईजी राजेश कुमार हिंगणकर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ओएसडी बनाया गया है.
रीवा और ग्वालियर आईजी भी बदले
गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में मध्य प्रदेश के आई भी बदले गए हैं. आईजी रेल एम एस सिकरवार को नई जिम्मेदारी के रूप में आईजी रीवा मनाया गया है. इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय में प्रदेश आईजी अरविंद कुमार सक्सेना को ग्वालियर आईजी बना कर भेजा गया है. आईपीएस अधिकारी केपी वेंकटेश्वर राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा से हटकर पुलिस मुख्यालय में नारकोटिक्स विभाग के एडीजी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: पुलिस को देख डंपर लेकर भागा रेत माफिया, टोल बूथ उड़ाया, पूरी वारदात का Video आया सामने