MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश के 3 जिलों के बदले गए एसपी, देर रात जारी हुई तबादला सूची
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने चार IPS अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें सीहोर, विदिशा और टीकमगढ़ के SP बदले गए हैं. ये तबादले दिसंबर में होने वाले अधिकारियों के प्रमोशन से पहले किए गए हैं.
MP IPS Transfer List 2024: मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. यह तबादला सूची देर रात जारी की गई है.
मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अपर सचिव एच एस मीना ने बताया कि चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाकर भेजा गया है. इसी तरह विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी को एसपी विदिशा बनाया गया है. दतिया में 29वीं वाहिनी विसबल के सेनानी के पद पर पदस्थ मनोहर सिंह मंडलोई को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ बनाया गया है. इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्थाई रूप से सेनानी 29वीं वाहिनी विसबल, दतिया का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
दिसंबर में होने वाले हैं IPS अधिकारियों के प्रमोशन
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के दिसंबर 2024 में प्रमोशन होने वाले हैं. इसके पहले तबादला सूची जारी की गई है. गृह विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी आईपीएस अधिकारियों की और भी तबादला सूची जारी होने वाली है. इसके बाद दिसंबर 2024 में आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग की सूची जारी होगी. मध्य प्रदेश के कई आईजी, एडीजी बनने वाले हैं, जबकि डीआईजी आईजी के रूप में प्रमोट होंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: नेता पुत्रों की दबंगई के बाद अब राज्यपाल के पोते का विवाद, महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी का आरोप