Madhya Pradesh IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के सरकारी सिस्टम में बीते कुछ सालों से आधी रात को तबादले होने का मानो चलन चल गया है. प्रदेश में एक बार फिर आधी रात को सात पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसमें रीवा, सागर और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी भी इधर से उधर हुए हैं. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, सागर पीटीएस एसपी दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा भेजा गया है.
वहीं इंदौर साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को इंदौर एटीएस एसपी बनाया गया है. एसपी, विपुस्था लोकायुक्त संगठन (रीवा) गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी ईओब्ल्यू (रीवा) बनाया गया है. इसी तरह एसपी ईओडब्ल्यू (ग्वालियर) बिट्टू सहगत को उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर भेजा गया.
इसके अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय (भोपाल) दिलीप सिंह तोमर को एसपी ईओडब्लू (ग्वालियर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन (बालाघाट) देवेन्द्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू (सागर) बनाया गया है. वहीं एक दिन पहले गृह विभाग ने इंदौर कमिश्नर सहित मध्य प्रदेश के सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.
एक दिन पहले भी हुए सात अधिकारियों के ट्रांसफर
इनमें अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, उज्जैन जोन की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उज्जैन जोन के आईजी संतोष कुमार सिंह को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. इंदौर कमिश्नर राकेश गुप्ता को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) मुख्यमंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई. इस ट्रांसफर लिस्ट में जबलपुर एसपी भी बदले गए थे.
जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर देवास एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर की कमान सौंपी गई है. इसी प्रकार बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास एसपी बनाया गया है. इंदौर में पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को पुलिस अधीक्षक बड़वानी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.