MP IPS Transfer List: आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में कई रेंज के डीआईजी भी शामिल हैं. कई अधिकारियों को लूप लाइन में भेजा गया है. हालांकि अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एक और सूची आ सकती है. तबादला सूची में और अधिकारियों के नाम भी जोड़े गए हैं. गृह विभाग की सूची के मुताबिक बालाघाट रेंज के डीआईजी अनुराग शर्मा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा चर्चित आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर को भोपाल से डीआईजी छिंदवाड़ा बनाकर भेजा गया है. इसी तरह डीआईजी (एसएएफ) भोपाल कृष्णावेणी देशावतु को डीआईजी ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है.
DIG सागर तरुण नायक पुलिस मुख्यालय भेजे गए
डीआईजी ललित शाक्यवार को छतरपुर रेंज की नई जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह डीआईजी सागर तरुण नायक को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर पदस्थ किया गया है. डीआईजी नवनीत भसीन को भोपाल मुख्यालय में जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह डीआईजी मुकेश कुमार को डीआईजी बालाघाट बनाया गया है. आईपीएस मोनिका शुक्ला को डीआईजी भोपाल ग्रामीण, आईपीएस मनोज कुमार सिंह को डीआईजी रतलाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन अधिकारियों की पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग
डीआईजी रैंक के कई अधिकारियों की पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग हुई है. अमित सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, सविता सुहाने, मनोज कुमार श्रीवास्तव का सूची में नाम शामिल है. इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के आईपीएस अधिकारियों का नाम भी तबादला सूची में शामिल है. विनोद कुमार मीना उज्जैन से बालाघाट, अभिषेक आनंद उज्जैन से इंदौर, आदित्य मिश्रा बालाघाट से इंदौर, श्रुत्कीर्ति सोमवंशी भोपाल, मोतिउर रहमान ग्वालियर से बालाघाट, हितिका वासल की एसपी देहात इंदौर के रूप में पोस्टिंग की गई है.
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ FIR पर रार, धीरेंद्र शास्त्री की लीगल टीम ने कही ये बात