MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इनमें रतलाम और नरसिंहपुर एसपी बदल दिए गए हैं. रतलाम में गणेश स्थापना के दिन हुए उपद्रव के मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे. जिसके बाद अचानक रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी है.
रतलाम एसपी राहुल कुमार को पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके स्थान पर साल 2016 बैच के अधिकारी अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से पुलिस अधीक्षक रतलाम के रूप में पदस्थ किया गया है. इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल मृगाखी डेका को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. नरसिंहपुर एसपी के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने वाली महिला आईपीएस अधिकारी साल 2018 बैच की अफसर है.
रतलाम में हुई घटना के बाद एक्शन?
बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन जुलूस पर पत्थर फेंके गए थे. इस घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया था और हाथीखाना क्षेत्र में तोड़फोड़ की थी. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना के अगली सुबह एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई थी.
वहीं सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने 2 मुकदमे दर्ज किए थे. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने गणेश प्रतिमा जुलूस में पथराव की शिकायत को जांच के दौरान गलत पाया. जबकि इस घटना को लेकर लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
बता दें कि गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव के मामले ने तूल पकड़ रखा है. पथराव करने वालों की बजाय शिकार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के विरोध में हिंदू सर्व समाज ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था औऱ मामले में जांच की मांग की थी. इस ज्ञापन के करीब चार घंटे बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा का तबादला कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के 47 जिलों के गांवों की बदलेगी तस्वीर, जानें क्या है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना?